आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों में आर अश्विन नंबर दो पर बरकरार

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों में आर अश्विन नंबर दो पर बरकरार

आर अश्विन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर दो पर बरकरार हैं। अश्विन के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 खिलाड़िओं में जगह बनाने में सफल नहीं रहा है।

स्टूअर्ट ब्रॉड पहले नंबर पर
अश्विन के 871 प्वाइंट्स हैं जबकि नंबर एक गेंदबाज इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड 872 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 10 विकेट लेने के बाद वे पाकिस्तान के यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से आगे आ गए हैं। 10 विकेट लेने से एंडरसन को 49 अंक का फायदा हुआ है जिसकी वजह से उनके 854 प्वाइंट्स हो गए हैं।

टेस्ट ऑल-राउंडरों में अश्विन अव्वल
वहीं अश्विन टेस्ट ऑल-राउंडरों की रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार हैं। 406 अंक के साथ अश्विन टॉप पर हैं तो दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 925 अंक से साथ टॉप पर हैं। जो रूट 876 और केन विलियम्सन 868 अंक के साथ नंबर दो और तीन पर हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com