Asia Cup 2018: पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के दौरान रोहित शर्मा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि..

Asia Cup 2018: पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के दौरान रोहित शर्मा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि..

रोहित शर्मा ने मैच में नाबाद 111 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रोहित शर्मा ने वनडे में सात हजार रन पूरे किए
  • अपनी 181वीं पारी में इस रनसंख्‍या तक पहुंचे
  • पाकिस्‍तान के खिलाफ खेली नाबाद 111 रन की पारी
दुबई :

एशिया कप 2018 के अंतर्गत पाकिस्‍तान के खिलाफ आज खेला गया सुपर 4 मैच टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा के नाम एक नई उपलब्धि लिख गया. इस मैच में रोहित जैसे ही 94 रन पर पहुंचे, उन्‍होंने वनडे इंटनेशनल में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित के करियर का यह 187वां वनडे रहा. मैच में रोहित शर्मा ने न केवल वनडे में सात हजार रन का आंकड़ा छुआ बल्कि टीम को 9 विकेट की जीत दिलाने में भी उन्‍होंने अहम भूमिका निभाई.

Asia Cup 2018: वसीम अकरम ने शोएब मलिक की भारत के इस दिग्‍गज खिलाड़ी से की तुलना...

मैच में पाकिस्‍तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में शिखर धवन के 114 और रोहित शर्मा के नाबाद 111 रन की मदद ने भारतीय टीम ने लक्ष्‍य 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज के सुपर 4 मैच के पहले तक रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में 45.43 के औसत से अब तक 6906 रन बनाए थे जिसमें 18 शतक और 36 अर्धशतक शामिल थे. रोहित आज की पारी के दौरान न केवल सात हजार वनडे रन के आंकड़े तक पहुंचे, बल्कि अपना 19 वां वनडे शतक भी पूरा करने में सफल रहे. रोहित 181वीं पारी में सात हजार रन के आंकड़े तक पहुंचे. इस मामले में रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है जो 150 पारियों में ही सात हजार वनडे रन का आंकड़ा छूने में सफल रहे थे. विराट कोहली 161, एबी डिविलियर्स 166 और सौरव गांगुली 174 वनडे पारियों में सात हजार रन तक पहुंचे थे.