Asia Cup 2018, PAK vs BAN: पाकिस्‍तान को 37 रन से हराकर बांग्‍लादेश फाइनल में पहुंचा, भारत से होगा मुकाबला

Asia Cup 2018, PAK vs BAN: पाकिस्‍तान को 37 रन से हराकर बांग्‍लादेश फाइनल में पहुंचा, भारत से होगा मुकाबला

Asia Cup 2018: बांग्‍लादेश की टीम ने मैच में 37 रन से जीत हासिल कर फाइनल में स्‍थ्‍ाान बनाया (AFP फोटो)

खास बातें

  • 28 सितंबर को भारत-बांग्‍लादेश के बीच होगा फाइनल
  • पहले बैटिंग करते हुए बांग्‍लादेश टीम 239 रन पर आउट हुई
  • पाकिस्‍तान टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई
अबूधाबी:

एशिया कप-2018 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना शुक्रवार का बांग्‍लादेश से होगा. बांग्‍लादेश ने आज यहां खेले गए आखिरी सुपर-4 मुकाबले में प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्‍तान टीम को 37 रन से हराकर फाइनल में स्‍थान बनाया. अबूधाबी के शेख जाएद स्‍टेडियम में बांग्‍लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 239 रन बनाकर आउट हो गई. विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 99 और मोहम्‍मद मिथुन ने 60 रन का योगदान दिया. शुरुआती तीन विकेट 12 रन पर गिरने के बाद इन दोनों बल्‍लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की और बांग्‍लादेश को 200 के पार पहुंचाने की राह बनाई. पाकिस्‍तान के लिए जुनैद खान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. जवाब में 240 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी पाकिस्‍तान टीम ने तीन विकेट जल्‍दी गंवा दिए. ओपनर इमाम-उल-हक ने सर्वाधिक 83 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे. 50 ओवर में पाकिस्‍तानी टीम 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई. उसे मैच में 37  रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्‍लादेश के लिए मुस्‍तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार, 28 सितंबर को भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेला जाएगा. 99 रन की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया  गया.

पाकिस्‍तान पारी: केवल इमाम-उल-हक संघर्ष करते नजर आए

बांग्‍लादेश के 239 रन के स्‍कोर का पीछा करते हुए पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब हुई और शुरू के चार ओवर में ही टीम के तीन बल्‍लेबाज पेवेलियन लौट गए. गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए स्पिनर मेहदी हसन ने पहले ही ओवर में फखर जमां (1) को रुबेल के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद पाकिसतान को अगले दो झटके तेज गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान ने बाबर आजम (1)और सरफराज अहमद (10) को आउट करके दिए. जहां बाबर एलबीडब्‍ल्‍यू हुए, वहीं सरफराज को विकेटकीपर रहीम ने कैच किया. पारी के चौथे ओवर में पाकिस्‍तान का चौथा विकेट भी गिर सकता था लेकिन महमूदुल्‍लाह ने रनआउट का मौका गंवा दिया. जोरदार फॉर्म में चल रहे शोएब ने आठवें ओवर में मुस्‍तफिजुर को दो चौके लगाकर पाकिस्‍तानी फैंस को मुस्‍कुराने का मौका दिया.10 ओवर के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर तीन विकेट पर 37 रन था. तीन विकेट जल्‍द गिरने से पाकिस्‍तान का स्‍कोर धीमी गति से बढ़ रहा था.पाकिस्‍तान टीम के 50 रन 13.1 ओवर में पूरे हुए.15 ओवर के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 56 रन था. इमाम और शोएब की साझेदारी 50 रन तक पहुंच गई थी. बांग्‍लादेश को इस समय विकेट की तलाश थी.21वें ओवर में रुबेल हुसैन बांग्‍लादेश के लिए अहम सफलता लेकर आए, जब उन्‍होंने शोएब मलिक (30) को शॉर्ट मिडविकेट पर कप्‍तान मुर्तजा से कैच करा दिया. मुर्तजा ने सही टाइम पर छलांग लगाकर यह कैच अच्‍छी तरह से लपका. इमाम और मलिक के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई.25 ओवर के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर चार विकेट खोकर 94  रन था.शेष 25 ओवरमें टीम को 146 रन की जरूरत थी.


26वें ओवर की पहली गेंद पर सौम्‍य सरकार ने शादाब खान (4) को विकेटकीपर लिटन दास से कैच कराकर पाकिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ा दीं. सरकार का यह पहला वनडे विकेट रहा. पाकिस्‍तान के विकेट लगातार गिर रहे थे और वांछित रन औसत बढ़ता जा रहा था. शादाब की जगह आसिफ अली बैटिंग के लिए आए.पाकिस्‍तान के 100 रन 27.3 ओवर में आसिफ अली के चौके के जरिये पूरे हुए. 31वें ओवर में इमाम उल हक ने अपना अर्धशतक 74 गेंदों पर पूरा किया, इस दौरान उन्‍होंने दो चौके लगाए. 34वें ओवर में आसिफ अली को जीवनदान मिला जब मुस्‍तफिजुर की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया.35 ओवर के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 140  रन था.पाकिस्‍तान के 150 रन 36.3 ओवर में पूरे हुए.40वें ओवर में मेहदी हसन ने आसिफ अली (31) को विकेटकीपर लिटन दास से स्‍टंप कराकर टीम को छठी सफलता दिलाई.अगले ओवर में सेट बैट्समैन इमाम-उल-हक (83 रन, 105 गेंद, दो चौके व एक छक्‍का) के महमूदुल्‍लाह की गेंद पर आउट होते ही पाकिस्‍तान की रही-सही उम्‍मीदें भी खत्‍म हो गईं. इमाम को विकेटकीपर लिटन ने स्‍टंप किया.पाकिस्‍तान का आठवां विकेट 44वें ओवर में गिरा, मुस्‍तफिजुर ने हसन अली (8) को मुर्तजा से कैच कराया. पाकिस्‍तान की मैच में हार को भांपकर टीम के समर्थकों के चेहरे मुरझा गए थे.पाकिस्‍तान के 9वें विकेट के रूप में मोहम्‍मद नवाज (8) आउट हुए. पाकिस्‍तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई और 37 रन से मैच हार गई.बांग्‍लादेश के मुस्‍तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

विकेट पतन: 2-1 (फखर, 0.5), 3-2 (बाबर, 1.2), 18-3 (सरफराज, 3.3)  , 85-4 (मलिक, 20.1), 94-5 (शादाब, 25.1), 165-6 (आसिफ, 39.2), 167-7 (इमाम, 40.5), 181-8 (हसन, 43.5), 186-9 (नवाज, 45.1)

बांग्‍लादेश की पारी: रहीम फिर बने सहारा

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्‍लादेश की पारी की शुरुआत लिटन दास और सौम्‍य सरकार की जोड़ी ने किया. पहले पांच ओवर में भी ही टीम को तीन झटके लग गए. तीसरे ओवर में जुनैद पाकिस्‍तान के लिए पहली सफलता लेकर आए, उन्‍होंने सौम्‍य सरकार (0) को फखर जमां से कैच करा दिया. अगले ओवर में बारी शाहीन अफरीदी की थी जिन्‍होंने मोमिनुल हक (5) को बोल्‍ड कर दिया. पारी के पांचवें ओवर में आमिर की जगह खेल रहे जुनैद ने टीम को तीसरी सफलता दिलाते हुए लिटन दास (6) को बोल्‍ड कर दिया. पहले पांच ओवर में ही बांग्‍लादेश  टीम 12 रन पर तीन विकेट गवां चुकी थी.नौवें ओवर में तेज गेंदबाज हसन अली और 10 ओवर में स्पिनर मोहम्‍मद नवाज को आक्रमण पर लाया गया.10 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 27 रन था. विकेटकीपर बल्‍लेबाज रहीम ने मिथुन के साथ मिलकर बांग्‍लादेश का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया. बांग्‍लादेश के 50 रन 15वें ओवर में पूरे हुए.रहीम और मिथुन के बीच हुए शतकीय साझेदारी बांग्‍लादेश के लिए बड़ा सहारा बनकर आई थी. बांग्‍लादेश टीम के 100 रन 25वें ओवर में पूरे हुए.रहीम का अर्धशतक 68 गेंदों पर पूरा हुआ, उन्‍होंने इस दौरान पांच चौके लगाए.25 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 107 रन था.

अगले ही ओवर यानी 26वें ओवर में रहीम ने शादाब खान की गेंद पर सिंगल लेकर वनडे में अपना 30वां अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्‍तान के खिलाफ रहीम की यह तीसरी अर्धशतकीय पारी रही.समय गुजरने के साथ रहीम और मिथुन की बल्‍लेबाजी पूरे रंग में आती जा रही थी. मिथुन का अर्धशतक 66 गेंदों पर तीन चौकों की मदद पूरा हुआ.बांग्‍लादेश के 150 रन 32.2 ओवर में पूरे हुए. रहीम और मिथुन की साझेदारी पाकिस्‍तान के लिए सिरदर्द बनती जा रही थी.रहीम और मिथुन के बीच की साझेदारी आखिरकार 144 रन के बाद टूटी. हसन अली ने मिथुन (60 रन, 84 गेंद, चार चौके) को अपनी ही गेंद पर कैच करके इस साझेदारी को तोड़ा. मिथुन की जगह इमरुल कायस ने ली.बांग्‍लादेशी टीम को जल्‍द ही पांचवां झटका लग गया. कायस केवल 9 रन बना पाए और शादाब की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हुए.रहीम बदकिस्‍मत रहे कि एक रन के अंतर से शतक चूक गए. 99 रन के निजी स्‍कोर (116 गेंद, नौ चौके) पर शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर सरफराज अहमद से कैच कराया. इसी ओवर में महमूदुल्‍लाह ने चौका लगाकर बांग्‍लादेश को 200 के स्‍कोर के पार पहुंचाया.बांग्‍लादेश के सातवें विकेट के रूप में मेहदी हसन (12) आउट हुए, जिन्‍हें जुनैद ने अतिरिक्‍त खिलाड़ी मसूद से कैच कराया.जुनैद ने महमूदुल्‍लाह (25रन) को बोल्‍ड करके मैच का अपना चौथा विकेट लिया.बांग्‍लादेश टीम ने अगले दो विकेट रुबेल (1) और मशरफे मुर्तजा (13) के रूप में गंवाए. पूरी टीम 48.5 ओवर में 239 रन पर सिमट गई. पाकिस्‍तान के लिए जुनैद खान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. शाहीन अफरीदी और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए.

विकेट पतन: 5-1 (सरकार, 2.5), 12-2 (मोमिनुल, 3.5), 12-3 (लिटन, 4.2), 156-4 (मिथुन, 33.4), 167-5 (कायस, 36.1), 197-6 (रहीम, 41.4), 221-7 (मेहदी हसन, 45.2), 239-9 (रुबेल, 48.4), 239-10 (मुर्तजा, 48.5).

जिन तीन खिलाड़ियों से पाकिस्‍तान को थी सर्वाधिक उम्‍मीद, उन्‍होंने अब तक किया है निराश...

पाकिस्‍तान टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए मोहम्‍मद आमिर की जगह जुनेद खान को टीम में जगह दी है. दूसरी ओर, बांग्‍लादेश टीम में सौम्‍य सरकार, रुबेल हुसैन और मोमिनुल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अंगुली में फ्रैक्‍चर के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्‍तान टीम के कोच कोच मिकी ऑर्थर ने खिलाड़ियों के बारे में दिया यह 'बड़ा बयान'

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

दोनों टीमें इस प्रकार थीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बांग्‍लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्‍तान), लिटन दास, सौम्‍य सरकार, मोहम्‍मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, इमरुल कायस, महमूदुल्‍लाह, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन और मुस्‍तफिजुर रहमान.
पाकिस्‍तान: सरफराज अहमद (कप्‍तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खाान, हसन अली, जुनेद खान और शाहीन अफरीदी.