यह ख़बर 13 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत की बड़ी जीत, श्रीलंका को 50 रन से हराया

खास बातें

  • सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और उप कप्तान विराट कोहली के शतकीय प्रहारों से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने इसके बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका को 50 रन से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
मीरपुर:

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एशिया कप एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 50 रनों से पराजित कर दिया। विराट कोहली को शानदार शतक (108) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गम्भीर और कोहली के 10वें एकदिवसीय शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 304 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 45.1 ओवर में 254 रन ही बना सकी।

श्रीलंका की ओर से माहेला जयवर्धने (78) और कुमार संगकारा (65) को छोड़ कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं कर पाया।  
भारत द्वारा रखे गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 39 ओवरों की समाप्ति तक 216 रन के कुल योग पर सात विकेट गंवा चुकी थी।

श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (7), दिनेश चांडीमल (13), लाहिरू थिरिमान्ने (29), नुवान कुलासेकरा (11), चनाका कापूगेदारा (0) फरवेज महरूफ (18) और उपुल थरंगा (17) और एस. प्रसन्ना के विकेट सस्ते में गंवा दिए।

भारत की ओर से इरफान पठान ने चार विकेट चटकाए जबकि रविचंद्रन अश्विन और विनय कुमार को तीन-तीन सफलता मिली।

इससे पहले, गौतम गम्भीर (100) और विराट कोहली (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गम्भीर और कोहली के 10वें एकदिवसीय शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 304 रन बनाए।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 46 और सुरेश रैना 30 रन पर नाबाद लौटे। सचिन तेंदुलकर (6) ने निराश किया। श्रीलंका की ओर से फरवेज महरूफ ने दो और सुरंग लकमल ने एक विकेट लिया।

गम्भीर और कोहली ने 19 रन के कुल योग पर सचिन का विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने 37 ओवर बल्लेबाजी की। गम्भीर ने 118 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि कोहली ने 120 गेंदों की पारी में सात चौके जड़े।

गम्भीर 224 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसके बाद 226 रन के कुल योग पर कोहली भी लौट गए। इसके बाद धोनी और रैना ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 78 रन जोड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी ने अपनी 26 गेंदों की तेज पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। रैना ने उनका भरपूर साथ देते हुए 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने तेजी से रन जुटाते हुए 43 गेंदों पर 78 रन बनाए।