यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने गंभीर का बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलियन मीडिया की काली करतूत अब खुलकर सामने आने लगी है। भारत से मिली हार को ऑस्ट्रेलियन मीडिया नहीं पचा पाई और मीडिया ने गौतम गंभीर के बयान को तोड़−मोड़ कर पेश किया।
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलियन मीडिया की काली करतूत अब खुलकर सामने आने लगी है। भारत से मिली हार को ऑस्ट्रेलियन मीडिया नहीं पचा पाई और मीडिया ने गौतम गंभीर के बयान को तोड़−मोड़ कर पेश किया।

गंभीर ने एडिलेड में 92 रन की पारी के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही टीम उनके हिसाब से बेस्ट प्लेइंग इलेवन है और टीम को प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए ना कि बड़े नाम लेकिन गंभीर के इस बयान को ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने तोड़−मोड़ कर पेश करते हुए लिखा कि टीम इंडिया को सचिन की जरूरत नहीं है और वह मौका पड़ने पर टीम के लिए नहीं खेलते। गौरतलब है कि सचिन को रोटेश पॉलिसी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में आराम दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com