
AUS vs IND, 1st ODI: फिंच का विकेट भुवनेश्वर के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया
जब दिन और मौसम साथ हो, तो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का जवाब नहीं. हालांकि, सिडनी की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे (मैच रिपोर्ट) (AUS vs IND, 1st ODI) के तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी. भुवी की अंदर आती गेंद कप्तान एरॉन फिंच के स्टंप्स बिखेर गई. और इसी के साथ कुलदीप यादव ने अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा दिया. लेकिन रिकॉर्ड बनाने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार खुद से खुश नहीं होंगे. कुछ उनके दिल में जरूर आ रहा होगा. कुछ मलाल भी उन्हें हो रहा होगा.
Bhuvneshwar Kumar picks up his 100th ODI wicket in style.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2019
Stream live via Kayo HERE: https://t.co/rHhkFrd50M#AUSvINDpic.twitter.com/jNeP2XuWRK
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: नटराजन ने धमाकेदार अंदाज़ में लिया पहला टेस्ट विकेट, हैरान रह गए मैथ्यू वेड - देखें Video
Ind Vs Aus: फील्डिंग करते वक्त पृथ्वी शॉ ने मारी रोहित शर्मा को गेंद, गुस्साए फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन - देखें Video
Ind Vs Aus: वाशिंगटन सुंदर ने 'जाल बिछाकर' किया स्टीव स्मिथ को आउट, ऐसे लिया अपना पहला टेस्ट विकेट - देखें Video
भुवनेश्वर कुमार एक अलग तरह के गेंदबाज रहे हैं. उनका ग्राफ थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे होता रहा है, लेकिन बावजूद इसके वनडे में वह टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद लगातार बने रहे. पिछले दिनों चोटिल होने के बाद उनकी डंक रूपी स्विंग थोड़ी नदारद रही है. अब जब भुवनेश्वर करीब दो महीने बाद फिर से नीली जर्सी में मैदान पर उतरे, तो इस मेरठी सीमर ने वह हासिल कर ही लिया, जिसका वह पिछले दो महीने से इंतजार कर रहे थे. फिंच का विकेट भुवनेश्वर के वनडे करियर का 100वां विकेट रहा.
यह भी पढ़ें: महिला विरोधी टिप्पणी के लिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल निलंबित..
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ऐसा करने वाले भारत के 18वें गेंदबाज बन गए. वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (269 मैचों में 334 विकेट) हैं. भुवनेश्वर से पहले श्रीनाथ, अगरकर, कपिल देव सहित कई सीमर हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. लेकिन यहां बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (453 मैचों में 157 विकेट) और युवराज सिंह (301 मैचों में 110 विकेट) भी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया. बहरहाल, भुवनेश्वर के लिए शनिवार का दिन यादगार उपलब्धि लेकर आया, लेकिन वह इस रिकॉर्ड से मायूस भी होंगे. थोड़ा तो मलाल उन्हें होगा ही !
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.
दरससल भुवनेश्वर कुमार बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबसे सौ विकेट चटकाने के लिए सबसे ज्यादा मैच लिए. यह बात कुछ सवाल तो जरूर भुवी के लिए उठाता ही है. इससे पहले तक सबसे धीमी गति से सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड वेंकटेश प्रसाद (85) के नाम पर था. और अब भुवनेश्वर ने अपने 96वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. चलिए लान लीजिए कि किस भारतीय ने अपने 100 विकेट के लिए कितने मैच लिए
मैच खिलाड़ी
308 सौरव गांगुली
268 सचिन तेंदुलकर
266 युवराज सिंह
100 रवि शास्त्री
96 भुवनेश्वर कुमार
85 वेंकटेश प्रसाद/रवींद्र जडेजा