Aus vs Ind 2nd Test: रहाणे की पारी के मुरीद हुए पूर्व क्रिकेटर और फैंस, सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर सराहना

Aus vs Ind, Day 2: आम से लेकर खास तक, सड़क से लेकर टीम तक हर वर्ग के क्रिकेटप्रेमियों के बीच अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पारी की जोर-शोर से चर्चा है. और आखिर हो भी क्यों न. कई वजह हैं इस पारी को यादगार बनाने के लिए. वैसे पिक्चर अभी बाकी है!!

Aus vs Ind 2nd Test: रहाणे की पारी के मुरीद हुए पूर्व क्रिकेटर और फैंस, सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर सराहना

Aus vs Ind 2nd Test, Day 2: रहाणे की इस शतक को हमेशा याद किया जाएगा

नई दिल्ली:

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test) का दूसरा दिन (Day 2) पूरी तरह से भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नाम रहा. रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया के संकट मोचक के रूप में उभरे और बारिश के कारण दिन का खेल समय से पहले रोके जाने के समय 104 पर नाबाद रहे. रहाणे की यह शतकीय पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास में किस रूप में दर्ज होगी, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस के दिल में रहाणे जरूर उतर गए हैं. एक ऐसी पारी, जिसने पूर्व क्रिकेटरों सहित फैंस को अपना मुरीद बना लिया और इन सभी ने सोशल मीडिया पर एक सुर में रहाणे को सराहा 

बीसीसीआई ने तो अभी से कह दिया है कि रहाणे की यह पारी विदेशी धरती पर किसी भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ में से एक पारी के रूप में दर्ज होगी

सहवाग ने इस पारी को इच्छाशक्ति और स्तर के आधार पर आंका है


वीवीेएस लक्ष्मण ने भी रहाणे की सराहना की है

कैफ एक अलग ही नजरिए से इस पारी को देख रहे हैं

इस फैन ने अच्छी बात कही है

यह फैन रहाणे के बारे में कुछ याद दिला रहे हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.