'पिच मुश्किल थी, लेकिन मैंने अपना खेल खेलने का तय किया', शुबमन ने बताया तीसरे दिन का प्लान

Aus vs Ind 2nd Test, Day 2: शुबमन ने कहा, ‘अजिंक्य भाई ने दिखाया की मुश्किल समय का सामना कैसे करना है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कमजोर गेंदों के खिलाफ रन बनाए जाए.’रहाणे अभी क्रीज पर मौजूद है और भारतीय टीम ने अब तब 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

'पिच मुश्किल थी, लेकिन मैंने अपना खेल खेलने का तय किया', शुबमन ने बताया तीसरे दिन का प्लान

Aus vs Ind 2nd Test: शुबमन गिल ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की

मेलबर्न:

भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahan) की शानदार शतकीय पारी से उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने डटकर बल्लेबाजी करने के बारे में सीखा. भारतीय कार्यवाहक कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Aus vs Ind 2nd Test) के दूसरे दिन रविवार को मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 104 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पांच विकेट पर 277 रन बना लिये. शुबमन (Shubman Gill) ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह धैर्य वाली पारी है और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप इतने शानदार आक्रमण के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो कभी-कभी आप ऐसे स्थिति में आ जाते है जब रन नहीं बनते है. जिस तरह से अजिंक्य भाई खेले, वह बाहर से देखने में लाजवाब पारी थी.'

यह भी पढ़ें: स्टॉर्क ने की रहाणे की तारीफ, लेकिन इस बात का है अफसोस

शुबमन ने कहा, ‘ अजिंक्य भाई ने दिखाया की मुश्किल समय का सामना कैसे करना है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कमजोर गेंदों के खिलाफ रन बनाये जाए.'रहाणे अभी क्रीज पर मौजूद है और भारतीय टीम ने अब तब 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है. शुबमन ने कहा कि टीम इसके भुनाने की कोशिश करेंगी क्योंकि इस पिच पर तीसरे दिन से बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, ‘पहले दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की गेंद स्पिन हुई, आज भी नाथन लियोन की गेंद को स्पिन मिल रहा था. ऐसे में समय के साथ पिच की दरार बढ़ेंगी और बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होगी.'


पारी का आगाज करते हुए 65 गेंद में 45 रन बनाने वाले शुबमन ने कहा, ‘यह जरूरी है कि इस बढ़त को भुनाया जाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से आउट किया जाए.  इस 21 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन मैंने खुद से कहा कि पिच जैसी भी हो मैं अपना खेल खेलूंगा.' शुबमन ने कहा कि नेट सत्र पर उच्च स्तर के भारतीय गेंदबाजों का सामना करने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा.

यह भी पढ़ें:  आईसीसी ने चुनी दशक की बेस्ट टीमें, धोनी और कोहली बने कप्तान, PAK का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं

इस मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं पिछली चार-पांच टेस्ट श्रृंखला के टीम के साथ यात्रा कर रहा हूं. इससे मुझे काफी मदद मिली है. नेट पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों का सामना करने से युवा खिलाड़ी का आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. जब मैं इस टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे कुछ भी नया नहीं लगा.' शुबमन ने रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाने के साथ रहाणे के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में योगदान दिया. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने शानदार पारी खेली. उस समय विकेट गिरता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में वापसी कर लेती. उन दोनों की साझेदारी शानदार रही.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर के बार में बड़ी बात कही थी. ​