Aus vs Ind 3rd Test: पुजारा और अश्विन चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन करेंगे, अश्विन ने जताया भरोसा

Aus vs Ind 3rd Test: अश्विन ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘पिच काफी धीमी है और बल्लेबाजी के लिये अच्छी है. शनिवार तक पिच में जो असमान उछाल थी वह भी अब नहीं है. रोलर भी अपनी भूमिका निभा रहा है. धूप पड़ने के बाद विकेट बल्लेबाजी के लिये बेहतर होता जा रहा है.’

Aus vs Ind 3rd Test: पुजारा और अश्विन चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन करेंगे, अश्विन ने जताया भरोसा

Aus vs Ind: अश्विन की भूमिका भी बचे दो दिन में अहम है

सिडनी:

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के विकेट को बल्लेबाजी के लिये अनुकूल करार देते हुए उम्मीद जतायी कि टेस्ट बल्लेबाजी के दोनों धुरंधर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा फिर से दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.  भारत को तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 90 से अधिक ओवरों का सामना करना है तथा 309 रन बनाने है. पुजारा और अश्विन पूरे दिन बल्लेबाजी करके मैच बचाने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कुछ ऐसे जीता भारतीयों का दिल, कोच लेंगर ने सराहा

अश्विन ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘पिच काफी धीमी है और बल्लेबाजी के लिये अच्छी है. शनिवार तक पिच में जो असमान उछाल थी वह भी अब नहीं है. रोलर भी अपनी भूमिका निभा रहा है. धूप पड़ने के बाद विकेट बल्लेबाजी के लिये बेहतर होता जा रहा है.'


यह भी पढ़ें:  600 दिन बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने ठोका अर्धशतक, खेली 56 रन की पारी

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि कल हम पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम कल पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करें.'अश्विन को पुजारा और रहाणे पर पूरा भरोसा है कि वे पहले सत्र में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएंगे.  अश्विन ने कहा, ‘अगर हम पहले सत्र में विकेट नहीं गंवाते हैं तो हमारे लिये यह आदर्श स्थिति होगी. अभी क्रीज पर मौजूद दोनों खिलाड़ी अपने करियर के दौरान साबित कर चुके हैं कि वे इस प्रारूप में कितना अच्छा खेलते हैं और हमारे लिये कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं.' इस ऑफी ने कहा कि कहा, ‘अजिंक्य ने मेलबर्न में शतक लगाया और पुजी (पुजारा) ने यहां पहली पारी में अर्धशतक जमाया. हम सभी को पूरा विश्वास है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​