Aus vs Ind 4Th Test: कंगारू पेसर हेजलवुड ने स्वीकार कि उनकी टीम तीसरे दिन इस क्षेत्र में नाकाम हो गयी

Aus vs Ind 4th Test, Day 3: ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था तब पदार्पण करने वाले वॉशिंगटन (62) और शारदुल (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की. हेजलवुड ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाये. 

Aus vs Ind 4Th Test: कंगारू पेसर हेजलवुड ने स्वीकार कि उनकी टीम तीसरे दिन इस क्षेत्र में नाकाम हो गयी

Aus vs Ind 4Th Test: जोश हेडलवुड ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए

ब्रिस्बेन:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चौथे टेस्ट (4Th Test) के तीसरे दिन (Day 3) भारत को अपनी शतकीय साझेदारी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का श्रेय वॉशिंगटन सुंदर और शारदूल ठाकुर को दिया लेकिन कहा कि मेजबान गेंदबाज रविवार को विपक्षी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने की योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 186 रन था तब पदार्पण करने वाले वॉशिंगटन (62) और शारदुल (67) ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की अहम साझेदारी के दम पर भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में मदद की. हेजलवुड ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाये. 

उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, यह (शारदूल और वॉशिंगटन के बीच) निश्चित रूप से महत्वपूर्ण साझेदारी है लेकिन फिर हमने उनके विकेट झटक लिए. मुझे लगता है कि जब स्कोर 200 रन पर छह विकेट था तो हमने सोचा कि हम वहां हावी थे लेकिन सच कहूं तो इन दोनों ने सचमुच शानदार बल्लेबाजी की.'उन्होंने कहा, ‘हम शायद उस समय में अच्छी तरह से अपनी योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सके जैसा कि हम चाहते थे, लेकिन हमें कुछ मौके मिले थे. उम्मीद करता हूं कि हम आगे इन मौकों का फायदा उठा सकेंगे, लेकिन श्रेय इन दोनों (शारदुल और वॉशिंगटन) को जाता है. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगता है, इससे दिखता है कि यह विकेट काफी अच्छा है.'

हेजलवुड ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने दिन कुछ मौके गंवा दिये जिससे अंत में अंतर पैदा हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने फिर अच्छी गेंदबाजी की और हर किसी ने हमारा सहयोग किया. लेकिन कुछ मौकों पर चूक गये और मुझे लगता है कि कुछ मौके हमने बनाये थे. अगर हम इन मौकों को हासिल कर लेते तो इससे थोड़ा अंतर पैदा हो सकता था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.