
अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन ग्रोइन के दर्द के कारण मैदान से चले गए. सैनी (Navdeep Saini) ने अपने आठवें ओवर में पांच गेंद डाली जो पारी का 36वां ओवर था. इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान से चले गए.
UPDATE - Navdeep Saini has now gone for scans.#AUSvIND https://t.co/pN01PVnFfx
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
इसके साथ ही मैच में आगे उनका खेलना संदिग्ध हो गया है. बीसीसीआई ने एक संक्षिप्त बयान में कहा ,‘नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है.'हालांकि, चोट कभी भी किसी को लग सकती है, लेकिन थोड़ी हैरानी की बात यह रही कि नवदीप को ग्रोइन इंजरी तब लगी, जब उन्होंने सिर्फ 7.5 ओवर ही गेंदबाजी की थी.
इसमें कहा गया ,‘नवदीप सैनी को स्कैन के लिये ले जाया गया है.' उपकप्तान रोहित शर्मा ने सैनी का ओवर पूरा किया. इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हरफनमौला रविंद्र जडेजा, स्पिनर आर अश्विन और बल्लेबाज हनुमा विहारी भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं