Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बंया की प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ रणनीति

Ind vs Aus: हेड ने कहा, ‘यह दोनों (अभ्यास) मैच हमारे लिए काफी अहम है. यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अहम नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी काफी जरूरी है. हम अच्छा खेल कर भारत को दबाव में लाने की कोशिश करेंगे

Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बंया की प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ रणनीति

Ind vs Aus: प्रैक्टिस मैचों से टीम इंडिया को टेस्ट का संयोजन तलाशने में बहुत मदद मिलेगी

खास बातें

  • भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला
  • रविवार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय टीम को टेस्ट संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी
सिडनी:

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वे भारत के ‘अविश्वसनीय' गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपने कौशल का परीक्षण करना चाहेंगे और रविवार से शुरू होने वाले पहले अभ्यास मैच में उन्हें दबाव में डालने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरु होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए' टीम भारत ‘ए' के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें टेस्ट विशेषज्ञ मैदान पर उतरेंगे. भारत के खिलाफ 2018 टेस्ट श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हेड पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाला यह तीनदिनी अभ्यास मैच रविवार से भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: विराट का विकेट लेने के बावजूद स्वेपसन अपनी गेंदबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं

हेड ने सोनी नेटवर्क के द्वारा आयोजित ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछली श्रृंखला की यादों और चीजें के बारे में सोच कर अच्छा लगता है, लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण अविश्वसनीय है और सभी अच्छे से एक दूसरे का समर्थन करते है.' उन्होंने कहा, ‘आपको नयी गेंद का सामना करने के बाद मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को खेलना होता है और उनकी लाइन-लेंग्थ बेहतरीन है. आप ढिलाई नहीं बरत सकते, आपको हर गेंदबाज का सामना सतर्कता से करना होगा.'


यह भी पढ़ें: पुजारा को भी यार्कशायर काउंटी में झेलना पड़ा नस्लवाद, इस नाम से पुकारा जाता था, अब हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में आप ऐसा ही उम्मीद करते है लेकिन उस तरह की गेंदबाजी के खिलाफ वह (2018 श्रृंखला) मेरा पहला अनुभव था. आपको हमेशा शत-प्रतिशत सतर्क रहना होगा. मैं टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने का फिर से इंतजार कर रहा हूं, जहां हमारे पास अच्छा मौका होगा.' श्रृंखला का पहला टेस्ट 17 दिसंबर से दिन-रात्रि में खेला जाएगा. दौरे का दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर से होगा, जिसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.

हेड ने कहा, ‘यह दोनों (अभ्यास) मैच हमारे लिए काफी अहम है. यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अहम नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी काफी जरूरी है. हम अच्छा खेल कर भारत को दबाव में लाने की कोशिश करेंगे.' सत्रह टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले हेड ने कहा, ‘मैं मैच शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैंने नेट सत्र में काफी अभ्यास किया है और मैं थका नहीं हूं, मैं तरोताजा हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​