सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दूसरा जत्था चेन्नई पहुंच गया.

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

अॉस्ट्रेलियन टीम. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 17 सितंबर से शुरू हो रही है एकदिवसीय सीरीज
  • टीम यहां पांच वनडे मैचों की सरीज खेलेगी
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 सितंबर को बोर्ड एकादश से अभ्यास मैच खेलेगी
चेन्नई:

भारत के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दूसरा जत्था चेन्नई पहुंच गया. स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और टीम के पांच अन्य खिलाड़ी ढाका से मुंबई होते हुए यहां पहुंचे. खिलाड़ी सीधे टीम होटल रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें :एंडरसन के कमाल से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज

लेहमन की जगह कोच होंगे डेविड साकेर
मुख्य कोच डरेन लेहमन बांग्लादेश सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए और उनके सहायक डेविड साकेर भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 मैच में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहला जत्था ऑस्ट्रेलिया से बीती रात यहां पहुंचा था. दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 सितंबर को गुरकीरत मान की अगुवाई वाली बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

VIDEO:वार्नर जैसे बड़े शॉट और कोहली जैसी निरंतरता मेरा लक्ष्य : शिखर धवन
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एशटन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर नाइल, पैट्रिक क्यूमिंस, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा और केन रिचर्डसन.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com