यह ख़बर 26 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया

खास बातें

  • पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तटस्थ स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 66 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह पहला वन-डे मैच है।
शारजाह:

पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तटस्थ स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 66 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह पहला वन-डे मैच है।

ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवरों में मुश्किलों के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.5 ओवर में 206 रन पर सिमट गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कप्तान माइकल क्लार्क ने शारजाह स्टेडियम की नीरस पिच पर 94 गेंद में 75, जबकि मैथ्यू वेड ने 108 गेंद में 75 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह स्कोर बनाने में मदद की। अफगानी टीम के लिए टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ यह दूसरा ही मैच था, उन्होंने पहला वनडे इस साल फरवरी में पाकिस्तान से खेला था।