यह ख़बर 07 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर स्लेजिंग की रणनीति अपनाएगी ऑस्ट्रेलिया

सिडनी:

हाल ही में संपन्न हुई एशेज टेस्ट सीरीज में इंगलैंड को 5-0 से धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वैसी ही आक्रामक रणनीति अपनाएगी, जैसा उसने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपनाया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी टीम वैसी ही आक्रामक रणनीति अपनाएगी, जिससे हाल में इंग्लैंड की टीम परेशानी में आ गई थी।

वार्नर ने कहा कि स्लेजिंग उनकी रणनीति में भूमिका निभाएगी, लेकिन टीम कोई हद पार नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की तूफानी गेंदबाजी और छींटाकशी के मिश्रण ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाजों को एशेज शृंखला में परेशान किया, जिसके कारण एलिस्टेयर कुक, इयान बेल और केविन पीटरसन जैसे स्टार बल्लेबाज 30 की औसत से भी रन नहीं बना पाए।

वार्नर ने दावा किया है कि दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बैकफुट पर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, हमें पता है कि उनके कुछ खिलाड़ी संभवत: बैकफुट पर हैं। उन्होंने कहा, हमें इस रणनीति पर काम करना होगा कि उनके खिलाड़ियों को कैसे आउट किया जाए। मुझे पता है कि हमारे गेंदबाज वहां जाने और उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार हैं।