4.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी| 5 के बाद 53/0 भारत|
4.5 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल!! ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पुश किया, कोई रन नहीं हुआ|
4.5 ओवर (1 रन)
वाइड!!! बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका
4.4 ओवर (0 रन)
बेहतरीन टाइमिंग लेकिन गैप में नहीं मार पाए| एक बढ़िया मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच होता हुआ|
4.3 ओवर (1 रन)
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
4.2 ओवर (0 रन)
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.1 ओवर (4 रन)
चौका!! बाउंड्री के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए| फुल टस गेंद को धवन ने गैप में दे मारा और गैप हासिल करते हुए सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
पैट कमिंस को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
3.6 ओवर (0 रन)
आगे डाली हुई बॉल को मयंक ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|
3.5 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को मयंक ने जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
3.4 ओवर (0 रन)
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.3 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड करते हुए तेज़ी से 1 रन निकाला|
3.2 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
3.1 ओवर (0 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला रन नही हो सका|
2.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को टैप किया और रन पूरा किया| 3 के बाद 39/0 भारत| एक मज़बूत शुरुआत मेहमान टीम द्वारा|
2.5 ओवर (1 रन)
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया|
2.4 ओवर (0 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.3 ओवर (1 रन)
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.2 ओवर (0 रन)
मिड विकेट पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
2.1 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी धवन द्वारा|
1.6 ओवर (2 रन)
आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला| मिस्फील्ड हुई वहां खड़े हुए फील्डर से और तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.5 ओवर (0 रन)
गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
1.4 ओवर (4 रन)
चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मयंक के बल्ले से आता हुआ| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के पार मिला चार रन|
1.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर बॉल के पीछे गए पर बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
1.2 ओवर (2 रन)
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल 2 रन तेज़ी से लिया|
1.1 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| पहले ओवर से आये 20 रन| एक तगड़ी शुरुआत टीम इंडिया द्वारा|
0.5 ओवर (4 रन)
चौका!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाया धवन ने और सामने की तरफ गेंद को मारा| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
0.5 ओवर (5 रन)
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट और साथ में चौका भी मिला| शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन)
हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला और एक रन पूरा किया|
0.4 ओवर (1 रन)
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर.
0.4 ओवर (5 रन)
वाइड और साथ में एक बाउंड्री भी!!! इस बार लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ और कीपर दोनों को ही बीट करते हुए गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन)
वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा
0.3 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ धवन ने अपना खाता खोला| पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
0.2 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.2 ओवर (1 रन)
वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी| 5 के बाद 53/0 भारत|
4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पुश किया, कोई रन नहीं हुआ|
4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका
4.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग लेकिन गैप में नहीं मार पाए| एक बढ़िया मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच होता हुआ|
4.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
4.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए| फुल टस गेंद को धवन ने गैप में दे मारा और गैप हासिल करते हुए सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
पैट कमिंस को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
3.6 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मयंक ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|
3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को मयंक ने जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
3.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड करते हुए तेज़ी से 1 रन निकाला|
3.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला रन नही हो सका|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को टैप किया और रन पूरा किया| 3 के बाद 39/0 भारत| एक मज़बूत शुरुआत मेहमान टीम द्वारा|
2.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया|
2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
2.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी धवन द्वारा|
1.6 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला| मिस्फील्ड हुई वहां खड़े हुए फील्डर से और तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मयंक के बल्ले से आता हुआ| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के पार मिला चार रन|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर बॉल के पीछे गए पर बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
1.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल 2 रन तेज़ी से लिया|
1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| पहले ओवर से आये 20 रन| एक तगड़ी शुरुआत टीम इंडिया द्वारा|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाया धवन ने और सामने की तरफ गेंद को मारा| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
0.5 ओवर (5 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट और साथ में चौका भी मिला| शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला और एक रन पूरा किया|
0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर.
0.4 ओवर (5 रन) वाइड और साथ में एक बाउंड्री भी!!! इस बार लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ और कीपर दोनों को ही बीट करते हुए गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ धवन ने अपना खाता खोला| पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल आया!! हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश किया और गैप से सिंगल हासिल किया|