14.3 ओवर (0 रन)
ओवरपिच बॉल को कवर्स की ओर खेला रन नही बन सका|
14.2 ओवर (0 रन)
मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
14.1 ओवर (0 रन)
आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
14.1 ओवर (1 रन)
वाइड!!! एक और अतरिक रन यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा आता हुआ| लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.1 ओवर (1 रन)
नों बॉल!!!! अगली बॉल फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण अम्पायर ने नों बॉल करार दिया| आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
13.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ज़म्पा के एक बेहतरीन और सफ़ल ओवर की समाप्ति| राहुल के रूप में टीम को एक बड़ी सफ़लता भी हाथ लगी| 103/4 भारत|
13.5 ओवर (0 रन)
गुगली!! पढ़ नहीं पाए धवन| ऑफ़ साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए|
13.4 ओवर (1 रन)
पहली ही गेंद पर हार्दिक ने अपना खता खोला| कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया एक रन के लिए|
हार्दिक पांड्या आये हैं भारत के लिए बल्लेबाज़ी करने| टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में पड़ती हुई...
13.3 ओवर (0 रन)
आउट!!!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल!!!! ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को अपने पकड़ में करता हुआ| के एल राहुल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम ज़म्पा को मिली पहली विकेट| फुल टॉस बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला, हवा में गई बॉल| फील्डर स्मिथ यहाँ मौजूद| बिना कोई ग़लती किये हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| अन यहाँ से भारत को एक साझेदारी की दरकार यहाँ पर| 101/4 भारत|
13.2 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
13.1 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को पॉइंट की ओर कट किया 1 रन मिला|
एडम ज़म्पा गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
12.6 ओवर (0 रन)
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.5 ओवर (1 रन)
गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन मिला|
12.4 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
12.3 ओवर (0 रन)
पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही हुआ|
12.2 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल यहाँ पर राहुल द्वारा देखने को मिला| आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.1 ओवर (0 रन)
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.6 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को डिफेंड करने गए राहुल| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल मिड ऑन की दिशा में गई 1 रन आया|
11.6 ओवर (1 रन)
वाइड!!! लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.5 ओवर (0 रन)
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.4 ओवर (1 रन)
थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
11.3 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
11.2 ओवर (1 रन)
एक और बार शॉर्टपिच गेंद| पुल तो लगाया लेकिन सही तरीके से बल्ले पर नहीं गेंद| फाइन लेग की तरफ खिल गई| ज़म्पा कैच के लिए आगे आये लेकिन फिर कोशिश भी नहीं की| एक बेहतर प्रयास विकेट दिला सकता था यहाँ पर|
11.1 ओवर (0 रन)
विकेट लाइन की गेंद को फाइन खेलना चाहते थे लेकिन सही सम्पर्क नहीं हुआ| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के आगे दो तीन खा गई गेंद|
10.6 ओवर (2 रन)
गुड लेंथ की बॉल को पॉइंट की ओर पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन बटोरा|
10.5 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को राहुल ने जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट किया गैप में गई बॉल मिला चार रन|
10.4 ओवर (2 रन)
फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेला गैप में गई बॉल 2 रन मिला|
10.3 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल रन नही आया|
10.2 ओवर (1 रन)
मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
10.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! आगे डाली हुई बॉल को धवन ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर के पास कोई मौका नही बॉल को फील्ड करने का गेंद गई सीधे सीमा रेव्खा के बाहर मिला चार रन|
14.6 ओवर (0 रन) हार्दिक पांड्या को पैट कमिन्स : 0 रन
14.5 ओवर (0 रन) हार्दिक पांड्या को पैट कमिन्स : 0 रन
14.4 ओवर (1 रन) शिखर धवन को पैट कमिन्स : 1 रन
14.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को कवर्स की ओर खेला रन नही बन सका|
14.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
14.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
14.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक रन यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा आता हुआ| लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.1 ओवर (1 रन) नों बॉल!!!! अगली बॉल फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण अम्पायर ने नों बॉल करार दिया| आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ज़म्पा के एक बेहतरीन और सफ़ल ओवर की समाप्ति| राहुल के रूप में टीम को एक बड़ी सफ़लता भी हाथ लगी| 103/4 भारत|
13.5 ओवर (0 रन) गुगली!! पढ़ नहीं पाए धवन| ऑफ़ साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए|
13.4 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर हार्दिक ने अपना खता खोला| कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया एक रन के लिए|
हार्दिक पांड्या आये हैं भारत के लिए बल्लेबाज़ी करने| टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में पड़ती हुई...
13.3 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल!!!! ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को अपने पकड़ में करता हुआ| के एल राहुल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम ज़म्पा को मिली पहली विकेट| फुल टॉस बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला, हवा में गई बॉल| फील्डर स्मिथ यहाँ मौजूद| बिना कोई ग़लती किये हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| अन यहाँ से भारत को एक साझेदारी की दरकार यहाँ पर| 101/4 भारत|
13.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को पॉइंट की ओर कट किया 1 रन मिला|
एडम ज़म्पा गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
12.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन मिला|
12.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
12.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही हुआ|
12.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर राहुल द्वारा देखने को मिला| आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को डिफेंड करने गए राहुल| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल मिड ऑन की दिशा में गई 1 रन आया|
11.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
11.2 ओवर (1 रन) एक और बार शॉर्टपिच गेंद| पुल तो लगाया लेकिन सही तरीके से बल्ले पर नहीं गेंद| फाइन लेग की तरफ खिल गई| ज़म्पा कैच के लिए आगे आये लेकिन फिर कोशिश भी नहीं की| एक बेहतर प्रयास विकेट दिला सकता था यहाँ पर|
11.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को फाइन खेलना चाहते थे लेकिन सही सम्पर्क नहीं हुआ| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के आगे दो तीन खा गई गेंद|
10.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की बॉल को पॉइंट की ओर पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन बटोरा|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को राहुल ने जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट किया गैप में गई बॉल मिला चार रन|
10.4 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेला गैप में गई बॉल 2 रन मिला|
10.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल रन नही आया|
10.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली हुई बॉल को धवन ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर के पास कोई मौका नही बॉल को फील्ड करने का गेंद गई सीधे सीमा रेव्खा के बाहर मिला चार रन|
मैच रिपोर्ट