34.5 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
34.4 ओवर (0 रन)
गुगली गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
रविन्द्र जडेजा आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...
34.3 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!!!! बड़ा झटका यहाँ पर भारत को लागता हुआ| 128 रनों कि साझेदारी की हुई समाप्ति| इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में वापसी करता हुआ| शिखर धवन 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम ज़म्पा को मिली दूसरी सफ़लता| आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद को धवन मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| लेकिन बॉल टप्पा खाकर रूक कर बल्ले पर आई| जल्दी खेल बैठे धवन यहाँ पर| हवा में गई बॉल कोई ग़लती नही करते हुए मिचेल स्टार्क ने पकड़ा आसान सा कैच| 229/5 भारत|
34.2 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेला 1 रन हुआ|
34.1 ओवर (1 रन)
पॉइंट की ओर कट करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
33.6 ओवर (1 रन)
थर्ड मैन की ओर गाइड करते हए धवन ने सिंगल लिया|
33.5 ओवर (0 रन)
लेग साइन पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|
33.4 ओवर (0 रन)
मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
33.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
33.2 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही हासिल हुआ|
33.1 ओवर (1 रन)
मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
32.6 ओवर (1 रन)
ऑन साइड पर खेलते हुए रन हासिल किया|
32.5 ओवर (0 रन)
सीधा गेंदबाज़ की तरफ मारा गया शॉट!!! शायद कैच था, अब ये तो रिप्ले में ही देखने पर पता चलेगा, लेकिन अगर हाँ तो मैक्सवेल मैच के मुजरिम बन सकते हैं|
32.4 ओवर (1 रन)
लेग साइड पर गेंद को खेला एक रन मिल गया|
32.3 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
मार्कस स्टोइनिस अचानक से मैदान से बाहर जाते दिखे| अब उनकी जगह मैक्सवेल गेंदबाज़ी करेंगे...
32.2 ओवर (1 रन)
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| छोटी गेंद को पुल किया लेग साइड पर और रन बटोरा|
32.1 ओवर (0 रन)
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
31.6 ओवर (0 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
31.5 ओवर (4 रन)
शिखर धवन को जोश हेज़लवुड : 4 रन
31.4 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल यहाँ पर धवन के बल्ले से आता हुआ|
31.3 ओवर (0 रन)
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
31.2 ओवर (1 रन)
मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हासिक हुआ|
31.1 ओवर (0 रन)
मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|
30.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| 213/4 भारत|
30.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! करारा थप्पड़ शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
30.4 ओवर (0 रन)
लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
30.3 ओवर (0 रन)
बेहतरीन यॉर्कर!!! जड़ में डाली गई गेंद को धवन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
30.2 ओवर (0 रन)
बैकफुट से गेंद को धवन ने पंच तो किया लेकिन एक बेहतरीन फील्डिंग ने रन रोका|
34.6 ओवर (1 रन) हार्दिक पांड्या को एडम ज़म्पा : 1 रन
34.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
34.4 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
रविन्द्र जडेजा आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...
34.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! बड़ा झटका यहाँ पर भारत को लागता हुआ| 128 रनों कि साझेदारी की हुई समाप्ति| इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में वापसी करता हुआ| शिखर धवन 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम ज़म्पा को मिली दूसरी सफ़लता| आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद को धवन मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| लेकिन बॉल टप्पा खाकर रूक कर बल्ले पर आई| जल्दी खेल बैठे धवन यहाँ पर| हवा में गई बॉल कोई ग़लती नही करते हुए मिचेल स्टार्क ने पकड़ा आसान सा कैच| 229/5 भारत|
34.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेला 1 रन हुआ|
34.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
33.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गाइड करते हए धवन ने सिंगल लिया|
33.5 ओवर (0 रन) लेग साइन पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|
33.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
33.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
33.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही हासिल हुआ|
33.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
32.6 ओवर (1 रन) ऑन साइड पर खेलते हुए रन हासिल किया|
32.5 ओवर (0 रन) सीधा गेंदबाज़ की तरफ मारा गया शॉट!!! शायद कैच था, अब ये तो रिप्ले में ही देखने पर पता चलेगा, लेकिन अगर हाँ तो मैक्सवेल मैच के मुजरिम बन सकते हैं|
32.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला एक रन मिल गया|
32.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
मार्कस स्टोइनिस अचानक से मैदान से बाहर जाते दिखे| अब उनकी जगह मैक्सवेल गेंदबाज़ी करेंगे...
32.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| छोटी गेंद को पुल किया लेग साइड पर और रन बटोरा|
32.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
31.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
31.5 ओवर (4 रन) शिखर धवन को जोश हेज़लवुड : 4 रन
31.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर धवन के बल्ले से आता हुआ|
31.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
31.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हासिक हुआ|
31.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|
30.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| 213/4 भारत|
30.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा थप्पड़ शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
30.4 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
30.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!!! जड़ में डाली गई गेंद को धवन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
30.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को धवन ने पंच तो किया लेकिन एक बेहतरीन फील्डिंग ने रन रोका|
30.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| एक ही रन मिल पायेगा|
मैच रिपोर्ट