वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद कोई फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चौका| AUS vs WI: Match 10: Usman Khawaja hits Oshane Thomas for a 4! Australia 32/2 (5.0 Ov). CRR: 6.4

4.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल करने का किया प्रयास गेंद लगी हेलमेट पर रन नही बना|


4.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया गेंद गई मिड विकेट की ओर 1 रन मिला|

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल मारने का किया प्रयास गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नही हुआ गेंद गई कीपर की तरफ कीपर से गेंद मिस हुई 1 रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|

4.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ फ्लिक किया फील्डर वहां मौजूद रन नही बन पाया|

4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला रन नही बन पाया|

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दूसरे झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ, दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते हुए!! क्या कमाल की आक्रमक गेंदबाज़ी देखने को मिल रही विंडीज़ गेंदबाजों द्वारा, ऐसा लग रहा है कि पुराने ज़माने के विंडीज़ गेंदबाज़ मैदान पर उतर गए हैं, शानदार आउटस्विंगर, बल्लेबाज़ कट करने गए, पॉइंट की ओर खेला, लेकिन सीधा फील्डर हेटमायर के हाथों में मार बैठे, फील्डर ने नहीं की कोई ग़लती और कैच पकड़ने के बाद अपने ही शानदार अंदाज़ में जश्न मनाते हुए, टिपिकल विंडीज़ सेलीब्रेशन!! 26/2 ऑस्ट्रेलिया| AUS vs WI: Match 10: WICKET! David Warner c Shimron Hetmyer b Sheldon Cottrell 3 (8b, 0x4, 0x6). ऑस्ट्रेलिया 26/2 (4.0 Ov). CRR: 6.5

3.6 ओवर (0 रन) बाउंसर गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया, गेंद गई कीपर की तरफ अम्पायर ने उसे वाइड दिया| AUS vs WI: Match 10: WICKET! David Warner c Shimron Hetmyer b Sheldon Cottrell 3 (8b, 0x4, 0x6). ऑस्ट्रेलिया 26/2 (4.0 Ov). CRR: 6.5

3.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया लेग साइड की तरफ 1 रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे गेंद की लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

3.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया फील्डर वहां मौजूद रन नही बन पाया|

3.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ विकेट किया 1 रन मिला|

2.6 ओवर (1 रन) आउटस्विंगर!! बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद, कमाल की आक्रामक गेंदबाज़ी करते हुए थॉमस यहाँ पर, बाहर की गेंद, दूर से खेला, किनारा लेकर निकल गई गेंद, 3 ओवर की समाप्ति के बाद 22/1 ऑस्ट्रेलिया|

2.5 ओवर (0 रन) ओह!! एक और शॉटपिच गेंद!! खतरनाक ब्लो!! बल्लेबाज़ के हेलमेट पर जाकर लगी गेंद, गेंद की गति से पूरी तरह से चकमा खा गए थे, बैकफुट से खेलने गए बल्लेबाज़ और गेंद सीधा जाकर उनके हेलमेट पर लगी, मैदान पर तेज़ी से फिजियो आते हुए|

2.5 ओवर (0 रन) वाइड!! बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

2.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से पुश कर दिया, कोई फील्डर नहीं तजे वहां पर, टाइमिंग शानदार, मिड ऑफ़ से फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन सीमा रेखा तक जाने से रोक नहीं सके और चौका मिल गया| AUS vs WI: Match 10: Usman Khawaja hits Oshane Thomas for a 4! Australia 20/1 (2.4 Ov). CRR: 7.5

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, ख्वाजा ने समझदारी से गेंद को डिफेंड कर दिया, पॉइंट की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ, शानदार गेंद थॉमस द्वारा, पूरी तरह से बल्लेबाज़ फिंच को खोलकर रख दिया वहां पर, आउटस्विंगर थी, गेंद की लाइन में आकर खेलने गए, मिडिल स्टम्प से पड़ने के बाद बाहर की तरफ काँटा बदलते हुए निकली गेंद, डिफेंड करने गए और किनारा लगा, कीपर की तरफ गई गेंद जिन्होंने कैच पकड़ते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया, कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती हुई, 15/1 ऑस्ट्रेलिया| AUS vs WI: Match 10: WICKET! Aaron Finch c Shai Hope b Oshane Thomas 6 (10b, 0x4, 0x6). ऑस्ट्रेलिया 15/1 (2.2 Ov). CRR: 6.42

2.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को बिना पैर निकाले फिंच ड्राइव करने गए, गेंद की स्विंग से बीट हो गए, कीपर ने किया बाकी का काम|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की सम्पति लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल किया मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेब्ज़ ने कट किया गेंद गई पॉइंट की तरफ रन नही मिला|

1.4 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ ड्राइव किया फील्डर गेंद की पीछे गए 2 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|

1.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बलेबाज़ ने उसे फ्लिक करने का किया प्रयास गेंद पैड्स पर लगी लेग बाई के मिले 1 रन|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप ले बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला रन नही बन पाया|

1.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गी गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला

0.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को फिंच ने सीधे बल्ले से खेल दिया और एक रन हासिल किया|

0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए वॉर्नर, बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट पर ब्रेथवेट द्वारा, डाईव लगाकर हवा में गेंद को रोका और चौका बचा लिया, एक ही रन मिल पाया, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया था|

0.3 ओवर (0 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट वो भी वॉर्नर को!! ओह!! क्या बेह्त्रें इनस्विंगर गेंद थी, पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद इसलिए बाख गए वॉर्नर वहां पर, वैसे भी ये नो बॉल हो गई थी|

0.2 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर फिंच ने भी खोला अपना खाता, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए रन हासिल किया|

0.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्ले से आया रन, सिंगल के साथ वॉर्नर ने खोला अपना खाता, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर से हुई चूक, एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) 5 वाइड!! अतिरिक्त के साथ हुआ मुकाबले का आगाज़, पहली ही गेंद दिशाहीन, लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ की पहुँच से काफी दूर, कीपर से भी हुई चूक और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद|