पाकिस्तानी क्रिकेटर अज़हर अली के वनडे में एक हज़ार रन पूरे

पाकिस्तानी क्रिकेटर अज़हर अली के वनडे में एक हज़ार रन पूरे

अजहर अली (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के वनडे कप्तान अजहर अली ने वनडे में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के तीसरे वनडे में यह मुकाम हासिल किया।

अजहर अली ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर चौका लगाकर वनडे में अपने एक हज़ार रन पूरे किए। इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए है।

अज़हर अली ने ये मुक़ाम हासिल करने के लिए 23 पारियों का सहारा लिया। इससे पहले सबसे तेज़ एक हज़ार रन यासिर हमीद के नाम था। हमीद ने इतने ही रन 24 पारियों में बनाए थे। अली ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला वनडे 2011 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। इस मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 39 रन की पारी खेली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान के लिए एक हज़ार से ज़्यादा रन 35 बल्लेबाज़ बना चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंजमाम-उल-हक़ का नाम है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने 375 मैचों में 11,701 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 83 अर्द्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ़ हैं, जिनके खाते में 9,554 रन हैं और तीसरे नंबर पर 8824 रन के साथ सईद अनवर मौजूद हैं।