
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: 600 दिन बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने ठोका अर्धशतक, खेली 56 रन की पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक मजाकर साबित कर दिया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है. बता दें कि 600 दिन के बाद रैना पहली बार किसी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे थे. बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा आयोजित घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रैना यूपी की टीम की ओर से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में यूपी की टीम का पहला मुकाबला पंजाब की टीम के साथ हुआ. पंजाब ने यूपी को 11 रनों से हरा दिया. इस मैच में रैना ने 50 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंजाब की टीम ने यूपी को 135 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में यूपी की टीम 5 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. टी-20 करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वो नाबाद पवेलियन लौटे और उनकी टीम को जीत नहीं मिली. इससे पहले आईपीएल 2008 में आरसीबी के खिलाफ रैना ने नाबाद अर्धशतक जमाया था लेकिन चेन्नई की टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Ind Vs Aus: क्रिकेट स्टार्स ने कहा था- बुरी तरह हारेगी टीम इंडिया, आनंद महिंद्रा बोले- 'रोटी में लपेटकर खा जाओ...'
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से भी हुए बाहर, लेकिन...
Fifty with a six for Suresh Raina, 54* runs from 48 balls in his comeback match - chasing 135 runs against Punjab.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2021
अब 13 साल बाद एक बार फिर नाबाद अर्धशतक जमाने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में पंजाब की टीम की ओर से प्रभसिमरन ने 41 गेंदों में 43 रन बनाए तो वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए जिसके बाद यूपी की टीम 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी. इस मैच में यूपी की टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार भी खेल रहे थे. भुवी चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए.
Aus Vs Ind: भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने पर कोहली बोले-'मैंने भी घटिया बातें सुनी है"
Punjab beat Uttar Pradesh by 11 runs while defending 134 runs - Suresh Raina scored unbeaten 56 runs from 50 balls in his return after 600+ days.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2021
सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था. रैना ने कुछ दिन पहले ही बयान देते हुए कहा कि वो फिर से आईपीएल में वापसी करेंगे. निजी कारण के चलते रैना आईपीएल के आगाज से पहले वापस भारत लौट आए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.