रोहित शर्मा बोले, दोषी पाए गए तीनों क्रिकेटरों की पहचान बॉल टैम्परिंग विवाद से नहीं बननी चाहिए (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बॉल टैम्परिंग मामले में प्रतिबंधित किए गए स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन ब्रैनकॉफ्ट के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बात कही है. रोहित ने कहा कि टैम्परिंग मामले में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम के उनके दो साथियों ( डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट) की पहचान इससे नहीं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर सुरक्षा घेरे में जिस तरह से उन्हें (स्मिथ को) अंदर ले जाया गया और सिडनी में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भावुक हुए वह अभी तक मेरे दिमाग में घूम रहा है.
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 29, 2018
वीडियो: रोहित शर्मा के 'डबल धमाल' से टीम इंडिया जीती
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने (तीनों खिलाड़ियों ने ) गलती की और उसे मान लिया. मेरे लिए यहां बैठकर उनके बोर्ड ( क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) के फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है लेकिन वे महान खिलाड़ी हैं और उस प्रकरण से उनकी पहचान नहीं बननी चाहिए. इससे पहले दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘यह शर्मनाक है! @ स्टीवस्मिथ49 अपराधी नहीं हैं.’ (इनपुट: एजेंसी)
Advertisement
Advertisement