यह ख़बर 17 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

घरेलू क्रिकेट से प्रतिबंधित हो सकते हैं पाक क्रिकेटर हैदर

खास बातें

  • पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल के खिलाफ भड़ास निकालने वाले विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर के घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
लाहौर:

पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल के खिलाफ भड़ास निकालने वाले विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर के घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, बोर्ड का कानून विभाग फेसबुक पर जुल्करनैन के मैसेज और उसके बाद कामरान अकमल के बारे में मीडिया के सामने की गई बयानबाजी पर गौर कर रहा है। उन्होंने कहा, पूरी संभावना है कि बोर्ड अपनी अनुशासन समिति के जरिए उसे कारण बताओ नोटिस भेजेगा। वह हालांकि बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ियों में नहीं है। पीसीबी ने पिछले महीने हैदर को मशविरे के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक का भी बंदोबस्त किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसने बुधवार को धमकी दी थी कि वह पाकिस्तानी टीम में भ्रष्टाचार के और खुलासे करेगा। उसने दावा किया था कि कामरान को टीम में चयन के लिए आईसीसी ने हरी झंडी नहीं दी है।