बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन फिट होकर खेलने को तैयार हैं
इसमें दो राय नहीं कि चोट से उबरने के बाद शाकिब-अल-हसन की वापसी से बांग्लादेश को बहुत ही ज्यादा मजबूती मिलेगी. हालांकि शाकिब के साथ मैच प्रैक्टिस नहीं है, लेकिन अब इस खिलाड़ी का स्तर ऐसा हो चुका है कि वह कुछ भी कर सकते हैं. वैसे बांग्लादेश बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा.Sri Lanka Team practice session ahead of 6th Match of #HeroNidahasTrophy against Bangladesh. #SLvBANpic.twitter.com/SYHQlXIdbJ
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) March 15, 2018
वजह यह है कि मेजबान टीम को पिछले मैच में उसने 5 विकेट से मात दी थी. इस मैच में उसने दो सौ से ऊपर के स्कोर का पीछा किया था. इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा तो उस मिथक को तोड़ने के लिए सबसे ज्यादा भरे बैठे हैं, जिसने एक तरह से उनका जीना दूभर कर दिया है.Game Day! #HeroNidahasTrophy#SLvBANpic.twitter.com/lbPw3Rq4kd
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) March 16, 2018
Advertisement
Advertisement