बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों कैसा लगा आज का मुकाबला? उम्मीद है आपको बांग्लादेश का ये शानदार प्रदर्शन पसन् आया होगा, आज के मुकाबले के लिए महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात मेज़बान इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच होने वाले एक महामुकाबले के साथ जो क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स, लंदन के मैदान पर खेला जाना है| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार!! बाय बाय, टाटा!!!

मशरफे मुर्तुज़ा ने कि फैन्स काफ़ी शानदार है, उनका समर्थन जिस तरह से हमे मिल रहा है वो काबिले तारीफ है| शाकिब पर बात करते हुए बोले कि वो शानदार फॉर्म में हैं और जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उससे टीम को काफी फायदा मिल रहा है| हमारी साझेदारियां काम में आई हैं| मह्मदुल्लाह पर अभी कुछ नहीं कहना चाहूँगा और उम्मीद करूँगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए| भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में बात करते हुए बोले कि दोनों ही शानदार टीम हैं और उनके ख़िलाफ़ हमें उम्दा प्रदर्शन करना होगा|


गुल्बदीन नाएब ने अंत में बात करते हुए कहा कि हमारा पिछला दो मुकाबला काफी टफ रहा| हम जीत सकते थे लेकिन अहम मौकों पर हमने ग़लतियाँ की और उसे गँवा बैठे| हमने नजीब को आज के मुकाबले में एंड में रखा जो ग़लत साबित हो गया| इस टूर्नामेंट से हमें काफी सकारात्मक चीज़ें सीखने को मिली है जिसे हम आगे लेकर जाना चाहेंगे| कुछ इंजरी ने भी हमे पीछे कर दिया|

79 रनों के बाद महज़ 43 रनों के अंदर टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए और पूरी तरह से इस रन चेज़ से बाहर होती दिखी| अंत में समीउल्लाह शेनवारी ने 49 रनों की झुजारु पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकटों का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ नबे शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए| इस टोटल को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| शाकिब सबसे सफल रहे और उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान को 2 जबकि सैफुद्दीन और मोसद्दक को 1-1 सफलता हाथ लगी| इस जीत के बाद बंगलादेशी शेरो के हौंसले काफी बुलंद हुए हैं और अब वो भारत और पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

शाकिब अल हसन (10-29-5) की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है| इस जीत के साथ बांग्लादेश ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये और इस वर्ल्डकप में अपनी उम्मीद बनाये रखी है| अफगानिस्तान को ये लगातार 7वीं हार है| वर्ल्डकप इतिहास में ज़िम्बाबवे के अलावा वो दूसरी टीम बनी हैं जिन्होंने एक सीजन में लगातार 7 मुकाबले हारे हों| 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी अफगानी टीम 18 गेंद पहले 200 के स्कोर पर सिमट गई| हालाँकि टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और पहले विकेट के लिए गुल्बदीन नाएब (47) और रहमत शाह (24) ने 49 रन जोड़े| एक वक़्त टीम इस रन चेज़ में शानदार तरीके से बनी हुई थी लेकिन फिर आया शाकिब नामक तूफ़ान जिसने इस बल्लेबाज़ी क्रम को हिलाकर रख दिया|

46.6 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड!! मुजीब उर रहमान हुए इसी विकेट के साथ अफगानिस्तान के पारी का हुआ अंत, मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने का किया प्रयास, बल्ले पर गेंद आई नही, सीधे जलगी स्टंप मुजीब बिना रन बांये पवेलियन लौटे,200 रन बना कर ओलआउट हो गया अफगानिस्तान पर इसी के साथ बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया, 200/10 अफगानिस्तान| BAN vs AFG: Match 31: WICKET! Mujeeb Ur Rahman b Mohammad Saifuddin 0 (4b, 0x4, 0x6). Afghanistan 200/10 (47.0 Ov). Target: 263; RRR: 21.0

46.5 ओवर (0 रन) आग इडली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की तरफ खेला रन का मौका नही बन पाया|

46.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया, मिड विकेट की तरफ एक टप्पा खाकर गई 1 रन मिला|

46.3 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन फील्डिंग प्रयास था शाकिब द्वारा लेकिन गेंद को पूरी तरह से खो बैठे, गेंद उनके हाथों से निकलने के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| BAN vs AFG: Match 31: Samiullah Shinwari hits Mohammad Saifuddin for a 4! Afghanistan 199/9 (46.3 Ov). Target: 263; RRR: 18.29

46.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

46.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, आउट साइड ऑफ़, बल्ला चलाया लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए बल्लेबाज़|

सैफुद्दीन गेंदबाजी के लिए आये..

45.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

45.5 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए बल्लेबाज़ और गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए|

45.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और सफलता फ़िज़ के खाते में जाती हुई, अफगानिस्तान को लगा 9वा झटका, जीत से महज़ 1 विकेट दूर बांग्लादेश, गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद, छेड़खानी कर बैठे बल्लेबाज़, किनारा लेकर कीपर की ओर गई गेंद, रहीम ने पकड़ा एक आसान सा कैच,195/9, लक्ष्य से 68 रन दूर| BAN vs AFG: Match 31: WICKET! Dawlat Zadran c Mushfiqur Rahim b Mustafizur Rahman 0 (8b, 0x4, 0x6). अफ़ग़ानिस्तान 195/9 (45.4 Ov). Target: 263; RRR: 15.69

45.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

45.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में पंच किया, रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया, फील्डर तैनात, रन नहीं हुआ