14.6 ओवर (1 रन)
रोहित शर्मा को शाकिब अल हसन : 1 रन
14.5 ओवर (1 रन)
के एल राहुल को शाकिब अल हसन : 1 रन
14.4 ओवर (1 रन)
कवर्स की दिशा में पुश करते हुए सिंगल पूरा किया, इसी के साथ रोहित ने अपना एकदिवसीय करियर का 43वा अर्दशतक पूरा किया|
14.3 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई बॉल, रोहित उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन नहीं मिला|
14.2 ओवर (6 रन)
छक्का !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रोहित उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया, फील्डर के सर के ऊपर से गई बॉल, दर्शको के बीच में मिला सिक्स|
14.1 ओवर (0 रन)
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, रोहित उसे जाने दिया कीपर की तरफ रन नही मिला|
13.6 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन का मौका नही मिला|
13.5 ओवर (1 रन)
कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल पूरा किया|
13.4 ओवर (2 रन)
मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, रोहित उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, 2 रन लेने में हुए कामयाब|
13.3 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, गैप में गई बॉल 1 रन मिला|
13.2 ओवर (0 रन)
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, राहुल उसे फ्लिक करने गए बॉल पैड्स पर लगी रन का मौका नही बन पाया|
13.1 ओवर (0 रन)
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड विकेट की तारफ फ्लिक कियाम फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही मिला|
12.6 ओवर (0 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
12.5 ओवर (0 रन)
पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने कट किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
12.4 ओवर (0 रन)
बाहर डाली गई गेंद को शॉट थर्ड मैन की तरफ खेला, रन नहीं हुआ|
12.3 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
12.2 ओवर (1 रन)
पंच कर दिया बैकफुट से मिड ऑफ़ की ओर एक रन के लिए|
12.1 ओवर (0 रन)
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
11.6 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड विकेट तरफ फ्लिक किया, 1 रन मिला|
11.5 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की तरफ पंच किया, रन हासिल नही हुआ|
11.4 ओवर (0 रन)
मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड ऑन की तरफ पुश किया, रन का मुका नही बन पाया|
11.3 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
11.2 ओवर (0 रन)
फुल लेंथ की बॉल, राहुल उसे डिफेंड कर दिया|
11.1 ओवर (1 रन)
आगे डाली गई गेंद, रोहित उसे कवर्स की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
10.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर ओवर की समाप्ति, महज़ दो रन इस ओवर से आये|
10.6 ओवर (0 रन)
वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
10.5 ओवर (1 रन)
सिंगल मिल जाएगा इस बार मिड ऑफ़ की ओर से, बैकफुट पर बल्लेबाज़ ने जाकर गेंद को पंच कर दिया था|
10.4 ओवर (0 रन)
ड्राइव किया ऊपर की गेंद को कवर्स की ओर, गैप नहीं मिल पाया|
10.3 ओवर (0 रन)
टर्न और उछाल से बीट हुए बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने के प्रयास में बीट हुए|
10.2 ओवर (0 रन)
समझदारी से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेल दिया, गैप नहीं मिल पाया|
14.6 ओवर (1 रन) रोहित शर्मा को शाकिब अल हसन : 1 रन
14.5 ओवर (1 रन) के एल राहुल को शाकिब अल हसन : 1 रन
14.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में पुश करते हुए सिंगल पूरा किया, इसी के साथ रोहित ने अपना एकदिवसीय करियर का 43वा अर्दशतक पूरा किया|
14.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई बॉल, रोहित उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन नहीं मिला|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रोहित उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया, फील्डर के सर के ऊपर से गई बॉल, दर्शको के बीच में मिला सिक्स|
14.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, रोहित उसे जाने दिया कीपर की तरफ रन नही मिला|
13.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन का मौका नही मिला|
13.5 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल पूरा किया|
13.4 ओवर (2 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, रोहित उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, 2 रन लेने में हुए कामयाब|
13.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, गैप में गई बॉल 1 रन मिला|
13.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, राहुल उसे फ्लिक करने गए बॉल पैड्स पर लगी रन का मौका नही बन पाया|
13.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड विकेट की तारफ फ्लिक कियाम फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही मिला|
12.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
12.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने कट किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
12.4 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को शॉट थर्ड मैन की तरफ खेला, रन नहीं हुआ|
12.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
12.2 ओवर (1 रन) पंच कर दिया बैकफुट से मिड ऑफ़ की ओर एक रन के लिए|
12.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
11.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड विकेट तरफ फ्लिक किया, 1 रन मिला|
11.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, रन हासिल नही हुआ|
11.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, राहुल उसे मिड ऑन की तरफ पुश किया, रन का मुका नही बन पाया|
11.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
11.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल, राहुल उसे डिफेंड कर दिया|
11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, रोहित उसे कवर्स की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर ओवर की समाप्ति, महज़ दो रन इस ओवर से आये|
10.6 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा इस बार मिड ऑफ़ की ओर से, बैकफुट पर बल्लेबाज़ ने जाकर गेंद को पंच कर दिया था|
10.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया ऊपर की गेंद को कवर्स की ओर, गैप नहीं मिल पाया|
10.3 ओवर (0 रन) टर्न और उछाल से बीट हुए बल्लेबाज़, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने के प्रयास में बीट हुए|
10.2 ओवर (0 रन) समझदारी से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेल दिया, गैप नहीं मिल पाया|
10.1 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न, बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए लेकिन गेंद की टर्न से ही बीट हो गए|
Match Reports