बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच एजबैस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, धोनी ने उसे कवर्स की दिशा मेंपंच करते हुए सिंगल हासिल किया|

39.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ पुल करते हुए सिंगल पूरा किया, इसी के साथ भारत का 250 पूरा हुआ|


39.4 ओवर (4 रन) पन्त के बल्ले से आता हुआ हेट्रिक चौका, शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा BAN vs IND: Match 40: Rishabh Pant hits Mohammad Saifuddin for a 4! India 249/4 (39.4 Ov). CRR: 6.27

39.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका !! पन्त के बल्ले से आती हुई लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड विकेट के ऊपर से खेला एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| BAN vs IND: Match 40: Rishabh Pant hits Mohammad Saifuddin for a 4! India 245/4 (39.3 Ov). CRR: 6.20

39.2 ओवर (4 रन) चौका !!! इस बार गैप निकलने में हुए कामयाब, फुल लेंथ की बॉल, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया,दो फील्डर के बीच से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| BAN vs IND: Match 40: Rishabh Pant hits Mohammad Saifuddin for a 4! India 241/4 (39.2 Ov). CRR: 6.12

39.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन नही बन पाया|

सैफ गेंदबाज़ी करने आये...

38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई डबल विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

38.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

एमएस धोनी बल्लेबाज़ी करने आये...

38.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दूसरी विकेट इस ओवर में आती हुई, फ़िज़ ने आकर मुकाबला ही पलट दिया है, खतरनाक हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले लौट गए पवेलियन, बेहतरीन पहले कैच स्लिप में सौम्य सरकार द्वारा, अपनी दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को लपक लिया, को बनाकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, पंच करने गए कार्डिक, लाइन से चूके, किनारा लेकर स्लिप की ओर गई गेंद जहाँ खड़े फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर लो कैच लपक लिया, बल्ले का बदलना हार्दिक के लिए काम में नहीं आया, 237/4 भारत| BAN vs IND: Match 40: WICKET! Hardik Pandya c Soumya Sarkar b Mustafizur Rahman 0 (2b, 0x4, 0x6). भारत 237/4 (38.4 Ov). CRR: 6.12

38.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करने आये...

38.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बांग्लादेश को मिली सबसे बड़ी सफलता, कप्तान कोहली 26 रन बनाकर लौट गए पवेलियन, बेहतरीन कैच मिड विकेट पर रूबल होसैन द्वारा, कोहली की पांच मैचों की अर्धशतकीय स्ट्रीक टूट गई, छोटी लेंथ की डाली गई गेंद, शानदार तरीके से उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में चली गई, रूबल ने सीमा रेखा पर पकड़ा एक शानदार कैच, 237/3 भारत, बांग्लादेश को यहाँ से मुकाबले प् पकड़ बनानी होगी| BAN vs IND: Match 40: WICKET! Virat Kohli c Rubel Hossain b Mustafizur Rahman 26 (27b, 3x4, 0x6). भारत 237/3 (38.2 Ov). CRR: 6.18

38.1 ओवर (0 रन) कोण बनाकर बाहर की तरफ निकली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया|

मुस्ताफिजुर रहमान गेंदबाज़ी करने आये...

37.6 ओवर (2 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड विकेट की तारफ फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|

37.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक करने गए बॉल पैड्स पर लगी रन नही मिला|

37.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल मिड ऑफ की तरफ पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|

37.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, कोहली उसे 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|

37.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, पन्त ने उसे मिड विकेट की तरफ पुश किया 1 रन मिला|

37.1 ओवर (4 रन) चौका !!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त उसे फाइन लेग की तरफ पुल किया, बॉल गई तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| BAN vs IND: Match 40: Rishabh Pant hits Soumya Sarkar for a 4! India 231/2 (37.1 Ov). CRR: 6.21

36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया, इस ओवर से आये 10 रन, 37 ओवर की समाप्ति के बाद 227/2 भारत, 6 रन प्रति ओवर के ऊपर की औसत से रन बटोरते हुए भारतीय बल्लेबाज़|

36.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, आगे आकर खेलना चाहा, यॉर्कर बना लिया उर अंत में उसे ब्लॉक करना पड़ा|

36.4 ओवर (4 रन) शानदार स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी पन्त द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| BAN vs IND: Match 40: Rishabh Pant hits Shakib Al Hasan for a 4! India 226/2 (36.4 Ov). CRR: 6.16

36.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|

36.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|

36.1 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| BAN vs IND: Match 40: Virat Kohli hits Shakib Al Hasan for a 4! India 221/2 (36.1 Ov). CRR: 6.11

शाकिब अल हसन की हुई गेंदबाज़ी में वापसी...

35.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की बॉल, कोहली उसे मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल हासिल किया, 36 ओवर के समाप्ति की बाद 217/2 भारत|

35.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, कोहली उसे डिफेंड कर दिया|

35.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, कोहली उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए 2 रन पूरा किया|

35.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई बॉल, पन्त उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|

35.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, कोहली उसे मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, 1 रन मिला|

मैच रिपोर्ट