टॉस हारने के बाद गेंदबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम को पहले विकेट के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा| 30वें ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई पार्ट टाइमर गेंदबाज़ सौम्य सरकार ने| इस पारी के दौरान कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उनके लिए सफल गेंदबाज़ रहे मुस्तफ़िज़ुर रहमान (10-59-5 ) वही शकीब-अल-हसन, सौम्य सरकार और रूबेल हुसैन के खाते में 1-1 विकेट आई| इन गेंदबाजों को छोड़ दिया जाए तो सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तुज़ा और मोसद्दक होसैन को कोई विकेट नही नसीब हुई| अंत में बांग्लदेशी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की जिसके कारण एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया 314 के स्कोर पर रुक गई|
केएल राहुल () और रोहित शर्मा की 180 रनों के शतकीय साझेदारी के कारण भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है| हालाँकि अंत मेंन में मुस्ताफिजुर रहमान (10-59-5) ने फाइफर लेते हुए भारत को एक बड़े स्कोर से रोक दिया|टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारत की टीम की शुरुआत शानदार रही| केएल राहुल ( 77 ) रोहित शर्मा (104) रनों की शानदार बल्लेबाज़ी की|रोहित अपने शतक को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए और सौम्य सरकार के शिकार हो गए|उनके ठीक बाद राहुल भी शतक लगाने से चूक गए और पवेलियन लौट गए|विराट कोहली ( 26 ) रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, बाद में बल्लेबाज़ी करने आये हार्दिक पांड्या ( 0 ) के बल्ले से आज रन नही देखने को मिला|रिषभ पन्त ( 48 ) रनों की आतिशी बल्लेबाज़ी की हालाँकि वह अपने अर्दशतक से चूक गए|अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए एमएस धोनी (35) बड़े हिट लगाते हुए 314 रनों का स्कोर खड़ाकर दिया|
49.6 ओवर (0 रन)
आउट!! क्लीन बोल्ड!! फाइफर फ़िज़ द्वारा हासिल की गई, ये उनके करियर का चौथा फाइफर है, आखिरी गेंद पर शमी ने गँवाई अपनी विकेट, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की ओर हीव करना चाहते थे, लाइन से बीट हुए, गेंद उनके पैड्स से लगने से के बाद लेग स्टम्प से जा टकराई और बूम, भारत की पारी 314 रनों पर हुई समाप्त, बांग्लादेश के सामनें 315 रनों का लक्ष्य रखा गया|
49.6 ओवर (0 रन)
वाइड!! आउट!! रन आउट!! फ़िज़ ने गेंद को पकड़कर रन आउट कर दिया भुवि को वहां पर, ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को कट करने गए, बीट हुए, कीपर की तरफ गई गेंद, बल्लेबाजों ने रन भागा, रहीम ने फ़िज़ को थ्रो किया और उन्होंने दूर से ही डायरेक्ट हिट उड़ाई, 314/8 भारत|
49.5 ओवर (1 रन)
पुल करते हुए मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने हासिल कर लिया रन|
49.4 ओवर (1 रन)
एक और धीमी गति से डाली गई गेंद, भुवि ने बल्ला चलाया, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, मिड ऑन पर गई, एक रन ही मिला|
49.3 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! कमाल की गेंदबाजी फ़िज़ द्वारा, अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं, चौथी सफलता हासिल करते हुए, छोटी लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए थे, गेंद बल्ले के ऊपर लगी और मिड ऑन की तरफ गई, फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, एक बड़े स्कोर से रुकते हुए भारत, काफी बड़ी विकेट इस स्टेज पर फ़िज़ द्वारा हासिल की गई, 311/7 भारत|
49.2 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल!! मिड विकेट की तरफ बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया लेकिन माही को गैप नहीं मिल पाया|
49.1 ओवर (0 रन)
लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच कर दिया, फील्डर की ओर गई गेंद लेकिन धोनी ने रन नहीं लिया|
48.6 ओवर (1 रन)
चतुराई से आखिरी गेंद पर सिंगल लेते हुए धोनी ने स्ट्राइक रखी अपने पास, 11 रन इस ओवर से आये|
48.5 ओवर (4 रन)
दूसरा चौका इस ओवर से आता हुआ, धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद को आगे आकर कवर्स और पॉइंट के बीच से मार दिया, गैप मिला और चौका भी हासिल कर लिया|
48.4 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को स्वीप करने गए थे धोनी लेकिन बीट हो गए वहां पर|
48.3 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल इस बार, फुल लेंथ की गेंद के पीछे नहीं आ पाए धोनी इस बार, मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद|
48.2 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! धोनी पॉवर!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
48.1 ओवर (2 रन)
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स कि दिशा में खेला, गैप मिला और दो रन हासिल कर लिए|
47.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई सस्ते ओवर की समाप्ति, महज़ 3 रन इस ओवर से आये, कमाल की गेंदबाजी करते हुए फ़िज़, शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा, महज़ 2 ओवर शेष, क्या भारत 330 के पार जा पायेगा?
47.5 ओवर (1 रन)
कट किया ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को थर्ड मैन की ओर, एक ही रन मिला, भारत के 300 रन भी पूरे हुए यहाँ पर|
47.4 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
47.3 ओवर (1 रन)
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेल दिया एक रन के लिए|
47.2 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट फ़िज़ के खाते में जाती हुई, खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे कार्तिक को लौटाया पवेलियन, धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया, अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाज़ चकमा खा गए, गेंद के ऊपर नहीं अ पाए, पुल किया, बल्ले के ऊपर जा लगी गेंद और मिड विकेट पर जहाँ खड़े मोसद्दक ने पकड़ा एक कैच, 298/6 भारत|
47.1 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|
46.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ इस ओवर की हुई समाप्ति, 9 रन आये, महज़ तीन ओवर शेष, भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहेगा, 47 ओवर के बाद 297/5 भारत|
46.5 ओवर (1 रन)
मिड विकेट की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला और एक रन हासिल कर दिया|
46.4 ओवर (4 रन)
बेहतरीन स्लाइस शॉट और चौका मिल गया, ऑफ़ स्टम्प के बहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट और पॉइंट के बीच से मार दिया, गैप मिला और चार रन हासिल कर लिया|
46.3 ओवर (1 रन)
फुल लेंथ की गेंद, धोनी ने कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया था लेकिन गैप से एक रन हासिल किया|
46.2 ओवर (1 रन)
कट किया डीप पॉइंट की तरफ़ एक रन के लिए|
46.1 ओवर (1 रन)
फुल लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, धोनी ने पॉइंट की तरफ खेला और एक रन हासिल कर दिया|
45.6 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
45.5 ओवर (1 रन)
एक और पुल शॉट धोनी द्वारा लेकिन एक ही रन मिल पायेगा, मिड विकेट की दिशा से आया सिंगल|
45.4 ओवर (1 रन)
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
45.3 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|
45.2 ओवर (2 रन)
ओवर थ्रो के रूप में आ गया दूसरा रन, डायरेक्ट हिट लगाई थी लेकिन धोनी क्रीज़ के काफी अंदर थे, ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को पंच कर दिया, शॉट कवर्स पर गई, वहां खड़े फील्डर से थ्रो किया, गेंद जाकर विकटों से टकराई और मिड विकेट की ओर गई जहाँ से दूसरा रन भी मिल गया|
45.1 ओवर (4 रन)
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
टॉस हारने के बाद गेंदबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम को पहले विकेट के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा| 30वें ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई पार्ट टाइमर गेंदबाज़ सौम्य सरकार ने| इस पारी के दौरान कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उनके लिए सफल गेंदबाज़ रहे मुस्तफ़िज़ुर रहमान (10-59-5 ) वही शकीब-अल-हसन, सौम्य सरकार और रूबेल हुसैन के खाते में 1-1 विकेट आई| इन गेंदबाजों को छोड़ दिया जाए तो सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तुज़ा और मोसद्दक होसैन को कोई विकेट नही नसीब हुई| अंत में बांग्लदेशी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की जिसके कारण एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया 314 के स्कोर पर रुक गई|
केएल राहुल () और रोहित शर्मा की 180 रनों के शतकीय साझेदारी के कारण भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है| हालाँकि अंत मेंन में मुस्ताफिजुर रहमान (10-59-5) ने फाइफर लेते हुए भारत को एक बड़े स्कोर से रोक दिया|टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारत की टीम की शुरुआत शानदार रही| केएल राहुल ( 77 ) रोहित शर्मा (104) रनों की शानदार बल्लेबाज़ी की|रोहित अपने शतक को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए और सौम्य सरकार के शिकार हो गए|उनके ठीक बाद राहुल भी शतक लगाने से चूक गए और पवेलियन लौट गए|विराट कोहली ( 26 ) रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, बाद में बल्लेबाज़ी करने आये हार्दिक पांड्या ( 0 ) के बल्ले से आज रन नही देखने को मिला|रिषभ पन्त ( 48 ) रनों की आतिशी बल्लेबाज़ी की हालाँकि वह अपने अर्दशतक से चूक गए|अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए एमएस धोनी (35) बड़े हिट लगाते हुए 314 रनों का स्कोर खड़ाकर दिया|
49.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! फाइफर फ़िज़ द्वारा हासिल की गई, ये उनके करियर का चौथा फाइफर है, आखिरी गेंद पर शमी ने गँवाई अपनी विकेट, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की ओर हीव करना चाहते थे, लाइन से बीट हुए, गेंद उनके पैड्स से लगने से के बाद लेग स्टम्प से जा टकराई और बूम, भारत की पारी 314 रनों पर हुई समाप्त, बांग्लादेश के सामनें 315 रनों का लक्ष्य रखा गया|
49.6 ओवर (0 रन) वाइड!! आउट!! रन आउट!! फ़िज़ ने गेंद को पकड़कर रन आउट कर दिया भुवि को वहां पर, ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को कट करने गए, बीट हुए, कीपर की तरफ गई गेंद, बल्लेबाजों ने रन भागा, रहीम ने फ़िज़ को थ्रो किया और उन्होंने दूर से ही डायरेक्ट हिट उड़ाई, 314/8 भारत|
49.5 ओवर (1 रन) पुल करते हुए मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने हासिल कर लिया रन|
49.4 ओवर (1 रन) एक और धीमी गति से डाली गई गेंद, भुवि ने बल्ला चलाया, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, मिड ऑन पर गई, एक रन ही मिला|
49.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कमाल की गेंदबाजी फ़िज़ द्वारा, अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं, चौथी सफलता हासिल करते हुए, छोटी लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए थे, गेंद बल्ले के ऊपर लगी और मिड ऑन की तरफ गई, फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच, एक बड़े स्कोर से रुकते हुए भारत, काफी बड़ी विकेट इस स्टेज पर फ़िज़ द्वारा हासिल की गई, 311/7 भारत|
49.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! मिड विकेट की तरफ बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया लेकिन माही को गैप नहीं मिल पाया|
49.1 ओवर (0 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच कर दिया, फील्डर की ओर गई गेंद लेकिन धोनी ने रन नहीं लिया|
48.6 ओवर (1 रन) चतुराई से आखिरी गेंद पर सिंगल लेते हुए धोनी ने स्ट्राइक रखी अपने पास, 11 रन इस ओवर से आये|
48.5 ओवर (4 रन) दूसरा चौका इस ओवर से आता हुआ, धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद को आगे आकर कवर्स और पॉइंट के बीच से मार दिया, गैप मिला और चौका भी हासिल कर लिया|
48.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को स्वीप करने गए थे धोनी लेकिन बीट हो गए वहां पर|
48.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल इस बार, फुल लेंथ की गेंद के पीछे नहीं आ पाए धोनी इस बार, मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद|
48.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! धोनी पॉवर!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
48.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स कि दिशा में खेला, गैप मिला और दो रन हासिल कर लिए|
47.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सस्ते ओवर की समाप्ति, महज़ 3 रन इस ओवर से आये, कमाल की गेंदबाजी करते हुए फ़िज़, शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा, महज़ 2 ओवर शेष, क्या भारत 330 के पार जा पायेगा?
47.5 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को थर्ड मैन की ओर, एक ही रन मिला, भारत के 300 रन भी पूरे हुए यहाँ पर|
47.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
47.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेल दिया एक रन के लिए|
47.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट फ़िज़ के खाते में जाती हुई, खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे कार्तिक को लौटाया पवेलियन, धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया, अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाज़ चकमा खा गए, गेंद के ऊपर नहीं अ पाए, पुल किया, बल्ले के ऊपर जा लगी गेंद और मिड विकेट पर जहाँ खड़े मोसद्दक ने पकड़ा एक कैच, 298/6 भारत|
47.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|
46.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ इस ओवर की हुई समाप्ति, 9 रन आये, महज़ तीन ओवर शेष, भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहेगा, 47 ओवर के बाद 297/5 भारत|
46.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला और एक रन हासिल कर दिया|
46.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्लाइस शॉट और चौका मिल गया, ऑफ़ स्टम्प के बहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट और पॉइंट के बीच से मार दिया, गैप मिला और चार रन हासिल कर लिया|
46.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, धोनी ने कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया था लेकिन गैप से एक रन हासिल किया|
46.2 ओवर (1 रन) कट किया डीप पॉइंट की तरफ़ एक रन के लिए|
46.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, धोनी ने पॉइंट की तरफ खेला और एक रन हासिल कर दिया|
45.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
45.5 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट धोनी द्वारा लेकिन एक ही रन मिल पायेगा, मिड विकेट की दिशा से आया सिंगल|
45.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
45.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|
45.2 ओवर (2 रन) ओवर थ्रो के रूप में आ गया दूसरा रन, डायरेक्ट हिट लगाई थी लेकिन धोनी क्रीज़ के काफी अंदर थे, ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को पंच कर दिया, शॉट कवर्स पर गई, वहां खड़े फील्डर से थ्रो किया, गेंद जाकर विकटों से टकराई और मिड विकेट की ओर गई जहाँ से दूसरा रन भी मिल गया|
45.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
मैच रिपोर्ट