बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच एजबैस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों कैसा लगा आज का मुकाबला? अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान पर खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार!!

मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए दिया गया...


कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बांग्लादेश ने पूरे वर्ल्डकप में कमाल का प्रदर्शन किया है| हमने आखिरी विकेट तक मैच को पकड़े रखा| मैं खुश कि हमने क्वालीफाई कर लिया है और अब आगे के मुकाबलों पर नज़र डालेंगे| हार्दिक पंड्या के बारे में कहा कि वो एक ऐसे गेंदबाज़ है जो बल्लेबाज़ के हिसाब से सोचते हैं| हाँ टीमों में हमें बदलाव करते रहना चहिये खासकर मैदान को देखते हुए| हाँ रोहित शर्मा को बल्लेबाज़ी करता हुआ देख आपको एक सकारात्मक ख़ुशी भी होती है| बुम्राह की बात करें तो वो ऐसे गेंदबाज़ हैं जिनसे आप कहीं भी गेंदबाज़ी करा लीजिये वो आपको मैच बनाकर देते हैं|

मश्रफ्रे मुर्तुज़ा ने बताया कि हमारे लिए ये करो या मरो का मुकाबला था लेकिन हम इसे गँवा बैठे| साझेदारियां तो हुई लेकिन कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पायी| रोहित शर्मा का कैच छूटना काफी महंगा पड़ा हालाँकि मैं फील्डर को ब्लेम नहीं करुंगा क्योंकि वो क्रिकेट का हिस्सा होता है| अपना आखिरी मुकाबला पूरे दिल से खेलेंगे|

भारतीय गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाज़ी के कारण रन रेट काफी ऊपर बढ़ता चला गया जिसकी वजह से मध्यक्रम बिखरता हुआ नज़र आया| हालाँकि अंत में सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन (51) ने 66 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन रन रेट के अधिक होने की वजह से वो बड़े शॉट्स लगाने में असक्षम रहे| इसी दौरान सैफ़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया| लेकिन अंत में जसप्रीत बुम्राह (10-55-4) ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए टीम को ऑल आउट कर दिया| बुम्राह के अलावा हार्दिक पांड्या (10-60-3) ने अहम मौकों पर विकेट निकली और भारत की जीत की ओर ले गए|

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया| कोहली एंड कम्पनी सेमी फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी|बांग्लादेश का वर्ल्डकप सफर यहीं समाप्त हो गया| 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेशी टीम की शुरुआत सधी हुई रही| टीम को 39 के स्कोर पर पहला झटका लगा| इसके बाद सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम भी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए| एक छोर से शाकिब अल हसन (66) खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से हर छोटे अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा|

47.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया, भारत सेमी फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी, बांग्लादेश का वर्ल्डकप सफर यहीं समाप्त हो गया, बुम्राह ने अपनी आखिरी गेंद पर यॉर्कर डाला जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था| BAN vs IND: Match 40: WICKET! Mustafizur Rahman b Jasprit Bumrah 0 (1b, 0x4, 0x6). Bangladesh 286/10 (48.0 Ov). Target: 315; RRR: 14.50

47.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बुम्राह की इस यॉर्कर के सामने बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं, जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक करना चाहा लेकिन बीट हुए और गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई, 286/9 BAN vs IND: Match 40: WICKET! Rubel Hossain b Jasprit Bumrah 9 (11b, 1x4, 0x6). बांग्लादेश 286/9 (47.5 Ov). Target: 315; RRR: 13.38

47.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेल दिया एक रन के लिए|

47.2 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया एक रन के लिए|

47.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

46.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

46.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

46.4 ओवर (1 रन) मिदं ऑन की तरफ खेल दिया एक रन के लिए|

46.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| BAN vs IND: Match 40: Mohammad Saifuddin hits Mohammed Shami for a 4! Bangladesh 278/8 (46.3 Ov). Target: 315; RRR: 10.57

46.3 ओवर (0 रन) वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| BAN vs IND: Match 40: Mohammad Saifuddin hits Mohammed Shami for a 4! Bangladesh 278/8 (46.3 Ov). Target: 315; RRR: 10.57

46.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेल दिया एक रन के लिए|

46.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

45.6 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई गेंद, सिंगल मिला|

45.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला एक रन के लिए|

45.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर खेल दिया एक रन के लिए|

45.3 ओवर (4 रन) चौका!! चिप कर दिया मिड ऑफ़ के ऊपर से चार रनों के लिए| BAN vs IND: Match 40: Rubel Hossain hits Jasprit Bumrah for a 4! Bangladesh 269/8 (45.3 Ov). Target: 315; RRR: 10.22

45.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ खेल दिया गेंद को एक रन के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

मैच रिपोर्ट