यह ख़बर 29 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे को लेकर सिंधिया की अपील ठुकराई

खास बातें

  • बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड के सीनियर पदाधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के उनके इस्तीफे की अपील को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह उनके (सिंधिया के) विचार हैं।
नई दिल्ली:

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड के सीनियर पदाधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के उनके इस्तीफे की अपील को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह उनके (सिंधिया के) विचार हैं। श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि सिंधिया ने उनसे नैतिक आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा है, क्योंकि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, यह उनके विचार हैं। मैं इससे आगे जवाब नहीं देना चाहता।

कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग की थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि क्रिकेट और आईपीएल के हित में यही होगा, क्योंकि इस वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े कई सवाल शक पैदा करते है और इसमें एन श्रीनिवासन के घर का एक सदस्य भी शक के घेरे में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com