BCCI ने खिलाड़ियों की फीस की डबल, धोनी और कोहली ग्रेड-ए में शामिल, रैना बाहर

BCCI ने खिलाड़ियों की फीस की डबल, धोनी और कोहली ग्रेड-ए में शामिल, रैना बाहर

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से अनुबंध की राशि में इजाफा किया है

खास बातें

  • ग्रेड ए में खिलाड़ियों की फीस एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ हो गई है
  • ग्रेड बी में फीस अब एक करोड़ तथा ग्रेड सी में 50 लाख रुपये हो गई है
  • सुरेश रैना को बीसीसीआई की इस नई सूची में जगह नहीं मिली है
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के 32 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों की सालाना रिटनेरशिप फीस दोगुनी कर दी है. इसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पांच अन्य खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के ग्रेड-ए में मौजूद हैं.

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ग्रेड-ए खिलाड़ियों की घोषणा की जो अब दो करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करेंगे. यह राशि पहले एक करोड़ रुपये थी जबकि ग्रेड-बी और ग्रेड-सी के क्रिकेटरों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये मिलेंगे.

टेस्ट मैचों की फीस बढ़ाकर प्रत्येक मैच 15 लाख रुपये कर दी गई है जो पहले 7.50 लाख रुपये थी जबकि वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से खिलाड़ियों को क्रमश: छह लाख और तीन लाख रुपये प्राप्त होंगे. सभी भुगतान एक अक्तूबर 2016 से प्रभावी होंगे. इस शीर्ष ग्रेड में सात क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय हैं.

सीनियर क्रिकेटर जैसे युवराज सिंह और आशीष नेहरा को क्रमश: ग्रेड बी और सी में जगह मिली है लेकिन इसमें सुरेश रैना का नाम इसमें शामिल नहीं है जो हाल तक सीमित ओवरों मैचों में स्थाई सदस्य होते थे, बल्कि रैना एक अक्तूबर, 2016 के बाद खेले हैं लेकिन वह 32 सदस्यीय सूची में मौजूद नहीं हैं.

युवा रिषभ पंत ग्रेड-सी का हिस्सा हैं. हरभजन सिंह और गौतम गंभीर इस सूची में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वे इस तारीख से पहले खेले थे जिसके बाद से अनुबंध प्रभावी होंगे.

ग्रेड ए में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय शामिल हैं.

ग्रेड बी में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह को शामिल किया गया है.

ग्रेड सी में शिखर धवन, अम्बाती रायुडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चाहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मंदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शरदुल ठाकुर, और रिषभ पंत हैं.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com