बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप सुधार लागू करने से जुड़ी पहली अनुपालन रिपोर्ट सौंप दी है.

समिति के एक करीबी सूत्र ने दो पन्ने की रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए गुरुवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्क ने आज देर शाम (गुरुवार) अनुपालन रिपोर्ट सौंपी.’’

सूत्र ने कहा, ‘‘उनका कहना है कि वे सभी अयोग्य पदाधिकारियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सदस्यों में सूची बांट देंगे.’’ ऐसी जानकारी मिली है कि समिति 28 अगस्त को बैठक करेगी और उस दौरान अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है. समिति चाहती है कि 15 अक्टूबर तक 11 सुधार लागू कर दिए जाएं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com