यह ख़बर 02 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बोल्ट ने बल्ले से जीता दर्शकों का दिल

बेंगलुरू:

स्प्रिंट सुपरस्टार यूसैन बोल्ट ने आज युवराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शनी क्रिकेट मुकाबले के जरिये भारत के अपने दौरे में भारतीय प्रशंसकों को अपनी 'ट्रेडमार्क' शैली से आकर्षित किया।

बोल्ट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6000 के करीब दर्शकों के समक्ष अपनी क्रिकेटिया प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टेडियम में उनके प्रशंसक 'दुनिया के सबसे तेज धावक' की एक झलक पाने को बेताब थे और उनकी टीम ने इस क्रिकेट मैच में सात खिलाड़ियों वाली युवराज सिंह की टीम को पराजित किया।

टीम बोल्ट ने अंतिम गेंद पर टीम युवराज पर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला चार-चार ओवर का था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छह ओलंपिक स्प्रिंट स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट बोल्ट ने 19 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के जड़े थे। इसमें से तीन युवराज की गेंदों पर लगे थे। उनकी टीम ने 59 रन का लक्ष्य मैच की अंतिम गेंद में हासिल कर लिया।