टी20 में कौन जड़ सकता है दोहरा शतक, ब्रेड हॉग ने भारत के इस बल्लेबाज का लिया नाम..

रोहित ने सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था.उन्होंने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाये हैं.उनके नाम पर चार शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं.

टी20 में कौन जड़ सकता है दोहरा शतक, ब्रेड हॉग ने भारत के इस बल्लेबाज का लिया नाम..

Brad Hogg का मानना है, केवल रोहित शर्मा ही टी20 में दोहरा शतक जड़ सकते हैं

सिडनी:

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर रह चुके ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी20 प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में सक्षम हैं. हॉंग ने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों जवाब देते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसा खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसमें सक्षम हैं. उनका अच्छा स्ट्राइक रेट है, उनकी शानदार टाइमिंग है, उनके पास मैदान पर हर तरफ छक्के जड़ने के लिये अच्छे क्रिकेटिया शॉट हैं.''

गौरतलब है कि रोहित ने सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था.उन्होंने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाये हैं.उनके नाम पर चार शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंचे थे जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर 172 रन ठोके थे.यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है जबकि टी20 में यह रिकार्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम पर है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2013 में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 66 गेंदों पर 175 रन बनाये थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


रोहित का टी20 में उच्चतम स्कोर 118 है. वनडे में उनके नाम पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड दर्ज है. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये थे. वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)