चैंपियंस ट्रॉफी : ब्रेट ली बोले, भारत के पास चैंपियन बनने का अच्‍छा मौका लेकिन मैं ऑस्‍ट्रेलिया का भी समर्थन करूंगा..

ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों क्षेत्रों में बेहद संतुलित है

चैंपियंस ट्रॉफी : ब्रेट ली बोले, भारत के पास चैंपियन बनने का अच्‍छा मौका लेकिन मैं ऑस्‍ट्रेलिया का भी समर्थन करूंगा..

ब्रेट ली बोले, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को भी मेरा समर्थन जारी रहेगा (फाइल फोटो)

मुंबई:

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों क्षेत्रों में बेहद संतुलित है और इसके पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का अच्‍छा मौका है. यहां एक सामाजिक कार्यक्रम के इतर ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह अब तक काफी अच्छा टूर्नामेंट रहा है. और मैंने भारत को कुछ काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया. भारत के पास अच्छा मौका है और मैं अपने देश ऑस्ट्रेलिया का भी समर्थन (चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए)  करना चाहता हूं.’

ब्रेट ली ने कहा, ‘उन्होंने :भारत ने: कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. उनके पास सही टीम है और गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन है. मैं उन्हें टूर्नामेंट में काफी आगे जाते हुए देखता हूं.’ भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हराया था . दूसरी तरफ ग्रुप ए में ब्रेट ली के देश की टीम ऑस्ट्रेलिया के दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए और टीम अभी दूसरे स्थान पर चल रही है.

ली ने कहा, ‘दो मैच धुल गए, एक न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा नहीं है,लेकिन वह अच्छे ग्रुप में हैं.’ ऑस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए अपने अंतिम ग्रुप मैच में 10 जून को इंग्लैंड को हराना होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com