ब्रेट ली को उम्‍मीद, मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में पहुंचेगा भारत, इन दो प्‍लेयर को बताया मैच व‍िनर

Brett Lee: ब्रेट ली ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि उनके पास दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन अब हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़े खिलाड़ियों का साथ देती हैं और उनके विफल रहने पर योगदान देती हैं.’

ब्रेट ली को उम्‍मीद, मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में पहुंचेगा भारत, इन दो प्‍लेयर को बताया मैच व‍िनर

ब्रेट ली ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय म‍हिला टीम की जमकर प्रशंसा की है

खास बातें

  • शैफाली वर्मा और पूनम यादव को बताया मैच व‍िनर
  • ग्रुप में अपने चारों मैचों में जीती है भारतीय टीम
  • गुरुवार को टीम को खेलना है सेमीफाइनल मैच
सिडनी:

Brett Lee: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारत पहली बार महिला टी20 वर्ल्‍डकप (ICC Women's T20 World Cup) के फाइनल में जगह बनाएगा. इसका कारण उन्होंने टीम में 16 साल की शैफाली वर्मा जैसी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी को बताया. शैफाली के अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ग्रुप चरण में अपने सभी चारों मैच जीतकर शीर्ष पर रही और गुरुवार को यहां सेमीफाइनल खेलेगी.

Women's T20 World Cup: ऑस्‍ट्रेल‍िया को झटका, एल‍िस पेरी चोट के कारण बाहर

आईसीसी ने ब्रेट ली के हवाले से कहा, ‘वे कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं लेकिन पहले जो टीमें देखी हैं यह उनकी तुलना में भारत की बिलकुल अलग टीम है. उनके पास शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और पूनम यादव (Poonam Yadav) जैसी मैच विजेता हैं जो गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.' ली ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि उनके पास दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन अब हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़े खिलाड़ियों का साथ देती हैं और उनके विफल रहने पर योगदान देती हैं.'


ली का मानना है कि विरोधी टीम विशेष प्रयास करके ही भारत को पहली बार फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘वे पूरे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में जाएंगे और बेहतरीन टीम ही उन्हें फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती है.'टूर्नामेंट में अब तक 47, 46, 39 और 29 रन की पारी खेल चुकी शैफाली की तारीफ करते हुए ली ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. ली ने कहा, ‘शैफाली वर्मा ने शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है, वह भारतीय बल्लेबाजी में नई ऊर्जा लेकर आई है और उसे खेलते हुए देखना बेहतरीन है.'

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)