WI vs IND: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ यूं की टीम की तारीफ

WI vs IND: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ यूं की टीम की तारीफ

दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 318 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की

खास बातें

  • सीरीज के टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से दी मात
  • दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सात रन देकर लिए पांच विकेट
  • शतकीय पारी खेलने वाली अजिंक्य रहाणे रहे मैन ऑफ द मैच
एंटिगा:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) पर मिली 318 रनों की विशाल जीत के बाद पूरी टीम (India Cricket team) की जमकर सराहना की. भारत ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रन से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए. 

West Indies vs India 1st Test Day 4: भारत ने 318 रनों से विंडीज को दी शिकस्त

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस जीत के बाद कहा, 'जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भी अच्छा साथ दिया. हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी. खिलाड़ियों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है. इसीलिए वे (बुमराह) वर्ल्ड कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले. हम चाहते थे कि वे इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं. वे हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं.' उन्होंने कहा, 'टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है. मैं फैसले लेता हूं, लेकिन उन्हें लागू करना होता है. हम पर दबाव रहेगा और हमें और मजबूत होने की जरूरत है. हम एक दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और यही अहम है. हमें इस मैच में हुई कमियों को दूर कर और मजबूत होने की जरूरत है.'


सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ विराट कोहली ने MS धोनी की बराबरी की

भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं घर के बाहर यह उसकी सबसे बड़ी जीत है. कप्तान ने कहा, 'ये तीनों (बुमराह, ईशांत और शमी) बढ़िया गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर सामने आए हैं. हम अपने बॉलिंग संयोजन से खुश हैं. यह संयोजन इसी आधार पर है कि कौन से खिलाड़ी एक से ज्यादा स्किल्स दिखा सकते हैं. यह सब टीम चयन पर हमेशा ही विचार में रखे जाते रहेंगे. यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं पूरी कर रहा हूं और यह खुशकिस्मती है कि मैं टीम में एक से ज्यादा जिम्मेदारी में योगदान दे पा रहा हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)