चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, India vs Pakistan: जानिए इस महामुकाबले में कौन होंगे अंपायर

रविवार को होने वाला मैच केटेलबोरोग का 72वां और इरासमुस का 71वां वनडे मैच होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, India vs Pakistan: जानिए इस महामुकाबले में कौन होंगे अंपायर

लंदन/नई दिल्‍ली:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को होने वाले सुपरमुकाबले यानि फाइनल को लेकर क्रिकेट फैन्‍स में बेताबी है. ओवल मैदान में होने वाले इस मैच का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस मैच की तैयारियों को लेकर भी क्रिकेट के फैन्‍स हर अपडेट पर खासा नज़र रखे हुए हैं. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले के लिए आईसीसी ने किन्‍हें अंपायर चुना है, आइये आपको बताते हैं...

आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर अंपायरों के नामों की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस और रिचर्ड केटेलबोरोग फाइनल मैच में मैदानी अंपायर होंगे.

रविवार को होने वाला मैच केटेलबोरोग का 72वां और इरासमुस का 71वां वनडे मैच होगा.

ऑस्‍ट्रेलिया के राड टकर टेलीविजन अंपायर, जबकि श्रीलंका के कुमार धर्मसेना रिजर्व अंपायर होंगे.

 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com