पाकिस्तान टीम में हो सकता है बदलाव : वकार यूनुस

पाकिस्तान टीम में हो सकता है बदलाव : वकार यूनुस

वकार यूनुस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान टीम में आईसीसी वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ बदलाव किया जा सकता है। टीम के मुख्य कोच वक़ार यूनुस ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं। इससे पहले टीम के टी-20 कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी टीम में बदलाव की ओर इशारा किया था।

वकार ने कहा, 'अहमद शहजाद का फॉर्म खराब है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि इसमें कोई पसंद-नापसंद या फिर अहं के टकराव की बात नहीं है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म वापस पाना होगा। शहजाद एक हुनरमंद खिलाड़ी हैं और मैं भरोसा करता हूं कि वह जोरदार वापसी करेंगे।'

पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट और 262 वनडे खेल चुके वकार ने ये बातें पाकिस्तान में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। वकार ने कहा, 'टीम में बदलाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम एशिया कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेंगे। चयनकर्ताओं ने अपना काम कर दिया है और अब हमें देखना है कि चुने गए खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप में अपने टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा पाकिस्तान के कोच को है। उन्होंने एक बार फिर जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट्स में भारत को जरूर हराएगी। वकार का टीम के साथ अब सिर्फ चार महीने का करार बचा है। ऐसे में वह जीत के साथ अपने कोचिंग करियर में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।