चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| आगे की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया था लेकिन गैप नहीं मिला|

4.5 ओवर (0 रन) दबाव बल्लेबाज़ के ऊपर साफ़ झलकता हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पिच तक आये| सैनी ने लाइन बदली और पटक दिया गेंद जिसपर बलाल लगाया लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए| कमाल का क्रिकेट देखने को मिल रहा गेंद और बल्ले से के बीच|


4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

4.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

4.2 ओवर (2 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को और दो रन हासिल हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील रायुडु के खिलाफ लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर जा रही थी| फ्लिक मारने गए थे लेकिन चूक गए थे बल्लेबाज़ गति से वहां पर|

अम्बाती रायुडु बल्लेबाज़ी के लिए आये..

3.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक बार फिर से हवा में गई गेंद लेकिन इस बार फाफ को नहीं मिला भाग्य का साथ| फील्डर मॉरिस गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| फ्लाईटेड डाली गई गेंद को स्लॉग करने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और हवा में खिल गई जहाँ फील्डर ने पकड़ा कैच| 19/1 चेन्नई| CSK vs RCB: Match 25: WICKET! Faf du Plessis c Chris Morris b Washington Sundar 8 (10b, 0x4, 0x6). Chennai Super Kings 19/1 (4.0 Ov). Target: 170; RRR: 9.44

3.5 ओवर (2 रन) एक और बार हवा में मारा शॉट!!! लेकिन फिर से नो मेंस लैंड में गिरी| दो रन मिल गए|

3.4 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!!! मिड विकेट की तरफ गई लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा था और हवा में खिल गई थी गेंद|

3.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया लॉन्ग ऑन की तरफ एक रन के लिए|

3.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! मिसिंग लेग थी ये!! स्वीप मारने गए थे लेकिन गेंद की लेंथ को परख नहीं पाए थे और पैड्स पर खा बैठे|

3.1 ओवर (1 रन) मिसफील्ड हुई गेंद वहां पर सुंदर द्वारा| लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद, एक रन मिला|

2.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद को परखा और घुटना टिकाकर स्क्वायर लेग की ओर गैप में मार दिया| चार रन मिले और कुछ आत्मविश्वास भी आया होगा| 3 के बाद 13/0 चेन्नई| CSK vs RCB: Match 25: Shane Watson hits Isuru Udana for a 4! Chennai Super Kings 13/0 (3.0 Ov). Target: 170; RRR: 9.24

2.5 ओवर (1 रन) पंच किया फाफ ने गेंद को पॉइंट की तरफ और गैप से एक रन हासिल किया| कसा हुआ ओवर गुज़रता हुआ अभी तक|

2.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| वॉटसन ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल!! बैकफुट से वॉटसन ने कवर्स की ओर पंच तो किया लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए| आज समय लेकर खेलते हुए दोनों बल्लेबाज़|

2.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को सामने की तरफ खेला और गैप से एक रन पूरा किया|

इसुरु उडाना को थमाई गई गेंद...

1.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंद को साथ एक महत्वपूर्ण ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 ही रन इस ओवर से आये| सटीक लाइन पर हो रही है गेंदबाजी| बल्लेबाजों को ज़रा भी रूम नहीं देते हुए सैनी| एक कसी हुई शुरुआत कह सकते हैं इसे बैंगलोर द्वारा|

1.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया| गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर सुंदर द्वारा| गेंद को ड्राइव किया कवर्स की दिशा में और लेकिन अच्छी फील्डिंग के दम पर चौका रोका| एक ही रन मिला|

1.4 ओवर (0 रन) वाइड!!! तीखा बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ|

1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए नवदीप सैनी को लाया गया है...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ 4 रन इस ओवर से आये| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

0.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे शेन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| अंदर की तरफ आई गेंद जिसे पैड्स से फ्लिक कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ और गैप से चौका बटोरा| CSK vs RCB: Match 25: Shane Watson hits Chris Morris for a 4! Chennai Super Kings 4/0 (0.3 Ov). Target: 170; RRR: 8.51

0.2 ओवर (0 रन) ओह!!! एक और अच्छी गेंद| स्विंग देखने को मिली यहाँ पर मॉरिस द्वारा|

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ चेन्नई को 170 रनों का लक्ष्य मिला है| चेज़ करने के लिए फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन क्रीज़ पर जबकि पहला ओवर लेकर क्रिस मॉरिस तैयार...