Australia vs India: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले सबसे तेज छठे भारतीय बल्लेबाज बने

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने. अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की.

Australia vs India: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले सबसे तेज छठे भारतीय बल्लेबाज बने

Australia vs India: चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले सबसे तेज छठे भारतीय बल्लेबाज बने

खास बातें

  • टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने पूरे किए 6000 रन
  • भारत की ओर से टेस्ट में 6000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बने
  • टेस्ट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने

Aus Vs Ind 3rd Test: भारत के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने. अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. आईसीसी ने लिखा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने। कितने शानदार बल्लेबाज हैं वह' पुजारा से पहले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं.

IND vs AUS: ब्रिसबेन में तय समय पर ही होगा चौथा टेस्‍ट, इन शर्तों के साथ खेला जाएगा

इसके अलावा पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. पुजारा ने 134वें पारी में 6000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. भारत की ओर से सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं. गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 6000 टेस्ट रन 117 पारी में बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने यह कारनामा अपने टेस्ट करियर के 119वें पारी में कर दिखाया था. सचिन ने 120 पारी, सहवाग ने 123 पारी तो वहीं राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा 125 पारियों में किया था. 


बता दें कि पुजारा का यह टेस्ट क्रिकेट में 27वां अर्धशतक है. पिछले 18 पारियों से पुजारा टेस्ट में शतक नहीं जमा पाए हैं. आखिरी शतक पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 2019 के सिडनी टेस्ट में जमाया था. इस बार भी पुजारा शतक से चूके और 77 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. 

Aus Vs Ind: दर्द के बाद भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, 97 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड

पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए दूसरी पारी में चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की. ऋषभ पंत 97 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​