टीम इंडिया के टॉप बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को फ्लू, दूसरे दिन नहीं की फील्‍डिंग

टीम इंडिया के टॉप बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को फ्लू, दूसरे दिन नहीं की फील्‍डिंग

चेतेश्‍वर पुजारा ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टीम सूत्रों के अनुसार, पुजारा ठीक, दूसरी पारी में बैटिंग करेंगे
  • ऐहतियात के तौर पर उन्‍हें दिया गया था आराम
  • भारत की पहली पारी में पुजारा ने बनाए थे सर्वाधिक 87 रन
कोलकाता.:

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फ्लू हो गया है और उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण नहीं किया. टीम के सूत्रों के अनुसार हालांकि कुछ भी गंभीर नहीं है और वह भारत की दूसरी पारी में तीसरे स्थान पर ही बल्लेबाजी करेंगे.

टीम सूत्र ने कहा, ‘पुजारा को फ्लू हो गया है और ऐहतियात के तौर पर उसे आराम दिया गया. इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है और वह ठीक है.’पुजारा ने भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 87 रन बनाए थे. पुजारा के क्षेत्ररक्षण नहीं करने से गौतम गंभीर और उमेश यादव दोनों को आज न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अलग अलग समय क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com