इस गेंदबाज ने की घातक गेंदबाजी, एक पारी में झटके 8 विकेट

मध्यम गति के गेंदबाज चिंतन गजा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 40 रन देकर आठ विकेट लिए.

इस गेंदबाज ने की घातक गेंदबाजी, एक पारी में झटके 8 विकेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

सूरत:

मध्यम गति के गेंदबाज चिंतन गजा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 40 रन देकर आठ विकेट लिए, जिससे गुजरात ने राजस्थान को रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में 153 रन पर आउट कर दिया. गुजरात ने इसके जवाब में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 90 रन बनाए हैं और वह राजस्थान से केवल 63 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट बचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मध्‍यप्रदेश के नमन ओझा ने मुंबई के खिलाफ बनाया बेहतरीन शतक

समित गोहल (46) दिन के आखिरी ओवर में आउट हुए. उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल 34 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले राजस्थान का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ. उसने छह विकेट 62 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद तारजिंदर सिंह (45) और राजेश बिश्नोई (43) ने सातवें विकेट के लिये 70 रन जोड़े.

VIDEO: प्रदूषण का असर क्रिकेट पर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com