जानिए, 'महिला टीवी प्रजेंटर विवाद' के बाद किस और मामले में आलोचना में घिरे क्रिस गेल

जानिए, 'महिला टीवी प्रजेंटर विवाद' के बाद किस और मामले में आलोचना में घिरे क्रिस गेल

कुछ दिनों पहले बिग-बैश के दौरान महिला रिपोर्टर के साथ गेल ने बदसलूकी की थी (फोटो : Twitter)

सिडनी:

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ समय पहले इसी लीग के दौरान महिला टीवी प्रस्तोता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गेल की काफी आलोचना हुई थी और उन पर जुर्माना भी लगा था।

सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए गेल ने रन लेने से इंकार कर दिया, जबकि आसानी से एक रन लिया जा सकता था। इसके बाद कमेंटेटरों ने उनकी आलोचना की।

गेल ने साथी सलामी बल्लेबाज टाम कूपर की एक रन लेने की मांग को ठुकरा दिया था जिसके बाद उनकी आलोचना हुई।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने अब तक जितना क्रिकेट देखा उसमें यह सबसे अविश्वसनीय और बेवकूफाना है। इससे युवाओं को क्या संदेश जाएगा।’

गेल इसके बाद अगली गेंद पर आउट हो गए जब क्लाइंट मैकाय की गेंद पर फवद अहमद ने उनका कैच लपका। गेल ने 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गेल ने मैच के बाद इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि उनकी टीम यह मैच पांच विकेट से जीतने में सफल रही।