कोरोना वायरस का खौफ, PSL को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे क्रिस लिन

लिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘पीएसएल में खेलने का लुत्फ उठाया. दुर्भाग्य से इन हालात में मैंने स्वदेश लौटने का फैसला किया. मैंने हमेशा से कहा है कि जीवन क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण है और निश्चित तौर पर यह उन मामलों में से एक है.’’

कोरोना वायरस का खौफ, PSL को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे क्रिस लिन

Chris Lynn पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा थे

Coronavirus Scare: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) कोविड-19 महामारी के संक्रमण के चलते सोमवार को इस टूर्नामेंट के बीच से स्वदेश लौट गए. पिछले साल आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में लिन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. लिन से पहले भी कई विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पीएसल के बीच से स्वदेश लौट चुके हैं.

लिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘पीएसएल में खेलने का लुत्फ उठाया. दुर्भाग्य से इन हालात में मैंने स्वदेश लौटने का फैसला किया. मैंने हमेशा से कहा है कि जीवन क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण है और निश्चित तौर पर यह उन मामलों में से एक है.'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लाहौर कलंदर्स पर पूरा भरोसा है कि वे खिताब जीतेंगे लेकिन दोस्तों, इससे भी अहम है कि लुत्फ उठाओ. इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कोविड-19 महामारी को देखते हुए इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जेसन राय, टाइमल मिल्स, लियान डासन, लियाम लिविंगस्टोन, लुईस ग्रेगरी और जेम्स विंस, वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु और जेम्स फोस्टर (कोच) पीएसएल से हट चुके हैं. आस्ट्रेलिया लौटे लिन को सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, 14 दिन तक स्वयं को बाकी लोगों से अलग रखना होगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)