IPL 2021: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस, 16.25 करोड़ में बिके

क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा. मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख था. मॉरिस को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे पहले बोली लगाना शुरू किया.बाद में फिर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी बोली लगाना शुरू कर दिया. आखिर में RR मॉरिस को आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस.

IPL 2021: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस, 16.25 करोड़ में बिके

IPL 2021: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस, मिले इतने करोड़ रूपये

IPL 2021 Auction: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा. मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख था. मॉरिस को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे पहले बोली लगाना शुरू किया.बाद में फिर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी बोली लगाना शुरू कर दिया. आखिर में RR मॉरिस को आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस. 2015 में युवराज सिंह को 16 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. वहीं ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा.

IPL 2021 Player Auction: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने क्रिस मॉरिस

क्रिस मौरिस ने आईपीएल (IPL) में 70 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 23.95 की औसत से 551 रन निकले हैं. मौरिस का स्ट्राइक रेट 157.87 रहा है. मैक्सवेल अबतक 2 अर्धशतक लगा सके हैं.  मौरिस ने आईपीएल में कुल 80 विकेट भी झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.81 है. पिछले आईपीएल सीजन में भी मौरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ में खरीदा था लेकिन वो अनफिट होने की वजह से 9 मैच खेल सके थे.


मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था. आईपीएल 2020 के ऑक्शन में मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा था. 2 करोड़ बेस प्राइस वाले ग्लेन मैक्सवेल को लेने के लिए सीएसके और आरसीबी में होड़ देखी गई, आखिर में आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा. आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

इंग्लैंड के आल राउंडर मोईन अली भी काफी अच्छी खासी कीमत पर बिके जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने सात करोड़ में खरीदा. मैक्सवेल और मोईन दोनों का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था. वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2.20 करोड़ रूपये में खरीद लिया जो उनके आधार मूल्य से सिर्फ 20 लाख रूपये ही ज्यादा था। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज किया था. 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैक्सवेल पर बोली लगाने की शुरूआत की लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उन्हें लेने की होड़ लग गयी। जिसके बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने 1.96 मिलियन डॉलर की बोली में उन्हें खरीदा.

पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन 2020 चरण के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जिन्होंने 13 मैचों में 15.42 के औसत से केवल 108 रन बनाये थे. मैक्सवेल ने 82 आईपीएल मैचों में 22.13 के औसत से 1505 रन बनाये हैं. नीलामी के पहले घंटे में जो खिलाड़ी नहीं बिक सके उनमें करूण नायर, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, केदार जाधव और आरोन फिंच शामिल थे

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर
क्रिस मॉरिस, 16.25 करोड़, युवराज सिंह 16 करोड़ रूपये, पैट कमिंस, 15.5 करोड़, बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ और मैक्सवेल को 14.24 करोड़ रूपये

(इनपुट भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.