कोच ने की महिला विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के बारे में बड़ी भविष्यवाणी

रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी. बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है

कोच ने की महिला विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के बारे में बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन

नयी दिल्ली:

भारतीय महिला टीम का हालिया प्रदर्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन टीम के कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी. डब्ल्यू वी रमन को लगता है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है.  रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी. बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है. 

यह भी पढ़ें:  अब दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को लेकर उठाए सवाल

रमन ने एक निजी बेवसाइट से बातचीत में कहा कि निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी. उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है'. उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीनों में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. जब मैं टीम से जुड़ा था, तब को देखते हुए टीम थोड़ी बेहतर और संतुलित हुई है. इन खिलाड़ियों के पास इस विश्व कप में काफी बढ़िया मौका है.' 


यह भी पढ़ें: शुभमन ग‍िल बोले, ओपनर के तौर पर टीम में स्‍थान को लेकर पृथ्‍वी शॉ से कोई प्रत‍िस्‍पर्धा नहीं..

रमन ने कहा कि अगर भारत खिताब जीत लेता है तो इससे देश में महिला क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा. अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वे शायद वही कर लेंगी जो कपिल देव की विश्व कप विजेता टीम ने 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिये किया था. और अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जाएंगी.' 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रमन ने कहा, ‘बल्लेबाजी निश्चित रूप से अच्छी है। वे तकनीकी रूप से अच्छी होने के साथ निडरता से बल्लेबाजी करती हैं. वे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलती हैं और काफी आत्मविश्वास से भरी हैं.'