यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फाइनल से पहले यह हमारे लिये संपूर्ण मैच था : महेंद्र सिंह धोनी

फाइल फोटो

हैदराबाद:

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के चैम्पियंस लीग टी20 फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका मैच संपूर्ण मैच था।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब की टीम को 65 रन से मात देकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से होगी। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने अर्धशतकीय पारी खेली और फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छा योगदान दिया, जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी ने मैच के बाद ब्रावो और डु प्लेसिस की प्रशंसा में कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यह हमारे लिए संपूर्ण मैच था। मुझे लगता है कि ब्रावो के साथ फाफ डु प्लेसिस की पारी भी बहुत महत्वपूर्ण थी। फाफ अच्छी तरह रोटेट कर रहा था, उसने ब्रावो से दबाव हल्का कर दिया। उन्होंने कहा, 160 से अधिक के करीब का स्कोर अच्छा स्कोर होता। धोनी ने पिच के बारे में कहा, इसमें थोड़ा असमान उछाल था और अगर आपको लगता है कि आप अपने बड़े शॉट खेल सकते हो तो गेंद नीची ही रहेगी। यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने ये रन जुटाए।

उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ में कहा, आशीष और मोहित ने हमारे लिए सचमुच बढ़िया शुरुआत की।