कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने किए दान, पीएम केयर फंड में दी इतनी रकम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कोविड-19 (COVID-19) राहत कोष में 59 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है तो वहीं पुजारा ने गुप्त दान किया है. पुजारा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है.

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने किए दान, पीएम केयर फंड में दी इतनी रकम

चेतेश्वर पुजारा और सुनील गावस्कर ने भी दान में दिए पैसे

खास बातें

  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के आगे आए सुनील गावस्कर
  • चेतेश्वर पुजारा ने गुप्त दान किया
  • कोरोनावायरस की लड़ाई में एकजुट हो रहे हैं क्रिकेटर्स

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कोविड-19 (COVID-19) राहत कोष में 59 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. मुंबई टीम के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार (Amol Mujumdar) ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. मजूमदार के अनुसार गावस्कर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 24 लाख रुपये देने का फैसला किया है.मजूमदार ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी सुना है कि सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपये दिए हैं जिसमें से 35 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 24 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. गावस्कर के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी पीएम फंड में आर्थिक मदद की है. पुजारा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मेरा परिवार और मैंने गुजराज सीमएम फंड और प्रधानमंत्री पीएम फंड में मदद की है. मुझे उम्मीद है कि आपने भी ऐसा किया होगा. हम सभी मेडिकल स्टाफों को शुक्रिया कहना चाहते हैं जो इस लड़ाई में मनावता के लिए बाहर रहकर हमारी मदद कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर आगे आकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं.

हरभजन सिंह ने 5000 गरीब परिवार वालों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस भयंकर बीमारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने प्रधानमंत्री केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दिए हैं. 
 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

ये खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत  और 354 नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आने थे. इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.