कोरोनावायरस दौर में कुछ ऐसी होगी अभ्यास की तस्वीर, ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर दिखायी झलक

ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने एप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया.

कोरोनावायरस दौर में कुछ ऐसी होगी अभ्यास की तस्वीर, ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर दिखायी झलक

स्टुअर्ट ब्रॉड की फाइल फोटो

लंदन:

इंग्लैंड के क्रिकेटरों में गेंदबाजों ने वीरवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू की जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉकडाउन के बाद अभ्यास की जानकारी दी. नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ने ट्रेंट ब्रिज पर ट्रेनिंग की. खिलाड़ी जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए मैच फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं जो कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में होगी. ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने एप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया.

जब वह ट्रेंट ब्रिज पर पहुंचे तो उन्हें कार पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान दिया हुआ था और वह खिलाड़ियों के लिये सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीधे पिच पर पहुंचे. उन्हें ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदलने की अनुमति नहीं थी. वह अपनी ट्रेनिंग किट के साथ पहुंचे और उन्होंने इसके बाद खुद ही गेंदबाजी शुरू की और इस वक्त सिर्फ एक फिजियो था, जो कैमरामैन का भी काम कर रहा था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में एक जुलाई तक मैच बंद हैं जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है. इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने की योजना बना रहा है जो पहले जून में होनी थी

What a training day looks like ???? #HomeTeam

A post shared by Stuart Broad (@stuartbroad8) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ समय पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.